1.70 लाख में दी गई थी राधेश्याम के हत्या की सुपारी: 2 नाबालिग सहित 6 गिरफ्तार, झाड़-फूंक के चक्कर में हुई थी हत्या...
मुगलसराय थाना क्षेत्र के बखरा-बिजुरिया वीर गांव निवासी बुजुर्ग राधेश्याम पटेल की घर में घुसकर 2 दिन पूर्व हुए हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है.
चंदौली, भदैनी मिरर। मुगलसराय थाना क्षेत्र के बखरा-बिजुरिया वीर गांव निवासी बुजुर्ग राधेश्याम पटेल की घर में घुसकर 2 दिन पूर्व हुए हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 2 नाबालिग सहित 6 बदमाश को कटेसर साहूपुरी रोड पर बखरा मोड़ के पास से पेड़ के नीचे बैठे बदमाशों को पैसे के बटवारे को लेकर आपस में वाद विवाद के दौरान दबिश देकर गिरफ्तार किया है, जबकि 1आरोपी की तलाश जारी है. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर आलाकत्ल के साथ ही एक लाख चौबीस हजार रुपए नगद व मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया हैं. मामले का खुलासा करते हुए एसपी चंदौली अंकुर अग्रवाल ने गिरफ्तार बदमाशों को मीडिया के सामने पेश किया. एसपी ने दो दिन के भीतर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है. हत्या के बाद पुलिस जमीन और संपत्ति विवाद का कारण मान रही थी लेकिन तफ्तीश में मामला बिल्कुल ही अलग निकला.
ओझा-सोखा ने बताया राधेश्याम की वजह से हुई मौत
रेलवे विभाग से करीब 20 साल पहले सेवानिवृत्त हुए राधेश्याम पटेल निवासी बिजुरियाबीर बखरा थाना मुगलसराय अपने घर पर रहते थे. मृतक राधेश्याम पटेल झाड़-फूँक, तंत्र-मंत्र का काम करता था. दुलहीपुर निवासी भगेलू प्रसाद पटेल ने अपने बड़े पुत्र संजू व उसकी पत्नी प्रभावती देवी का मृतक राधेश्याम पटेल से झाड़-फूँक कराया था. इसी बीच संजू और प्रभावती देवी की तबीयत खराब हो गयी और काफी दवा ईलाज के बाद दोनो की मृत्यु हो गयी. कुछ दिन बाद भगेलू प्रसाद के छोटे लड़के की भी तबीयत खराब हो गयी. दवा ईलाज कराने के बाद भी कोई सुधार नही हुआ. भगेलू को किसी ओझा सोखा ने बताया कि मृतक राधेश्याम के कारण उसके लड़के की तबीयत खराब हो रही है उसी ने कुछ किया है. इसकी भी मृत्यु हो जायेगी. जिसके बाद भगेलू अपने दामाद नन्द लाल पटेल को इसके बारे में बताया और मृतक राधेश्याम को रास्ते हटाने की योजना बनायी. मो. इरफान निवासी सुल्तानपुर कजरी थाना रामनगर जो मुम्बई में रहता है, से राधेश्याम को हटाने की बात की गयी. मो. इरफान से साहिल ने कहा था कि किसी की हत्या करानी हो तो मुझे बताना मेरे पास कुछ लड़के है, काम कर देंगे. राधेश्याम की हत्या के लिए 1 लाख 70 हजार में इरफान व साहिल में बात तय हुई. साहिल ने अपने साथी रविकान्त निवासी सुल्तानपुर थाना रामनगर वाराणसी और राहुल यादव निवासी कुतुलुपुर थाना रामनगर वाराणसी से हत्या करने की बात किया.
ईंट से सिर को कुंचकर गला काटा
पुलिस गिरफ्त में आए राहुल यादव निवासी कुतुलुपुर थाना रामनगर, मो० इरफान उर्फ मोनू निवासी गौरेया थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, नन्द लाल पटेल निवासी गौरेया थाना अलीनगर जनपद चन्दौली और भगेलू प्रसाद पटेल निवासी दुलहीपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली से पूछताछ में पता चला की 31 अगस्त की रात को योजना बनाकर रविकान्त, राहुल का दोस्त दीपक ने मृतक राधेश्याम के घर में घुसकर फोन करके दरवाजा खुलवाकर हत्या कर दिये. हत्या के समय रविकान्त ने मृतक के सिर पर ईट से कई बार प्रहार किया, राहुल ने मृतक के गर्दन पकड़ा तथा दीपक ने आरी से गला काट दिया. पुलिस के मुताबिक रविकांत और दीपक नाबालिग हैं जिन्हें हिरासत में ले अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है. वही इस मामले में शाहिल वांछित है जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-
प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश चन्द्र तिवारी, दरोगा शैलेन्द्र प्रताप सिंह (प्रभारी सर्विलांस सेल प्रभारी), वरिष्ठ उप निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी, उप निरीक्षक रमेश यादव, उप निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव, उप निरीक्षक मिर्जा रिजवान बेग, उप निरीक्षक प्रशिक्षु अमित मिश्रा, हेड कांस्टेबल प्रहलाद यादव, कांस्टेबल भानू यादव, कांस्टेबल अभिषेक कुमार सिंह, कांस्टेबल सत्येन्द्र गुप्ता, हेड कांस्टेबल अभय सिंह, दरोगा सूरज सिंह (सर्विलांस सेल), कांस्टेबल देवेन्द्र सरोज(सर्विलांस सेल), कांस्टेबल अमित सिंह (सर्विलांस सेल), कांस्टेबल गणेश तिवारी(सर्विलांस सेल) शामिल रहे.
संवाददाता: