आशनाई में हुई थी हत्या: बस कंडक्टर को शराब पिलाकर हिस्ट्रीशीटर ने गला घोंटकर उतारा था मौत के घाट, पुआल में मिला था अधजला शव...

Aashnai was murdered. The history-sheeter strangled the bus conductor to death after drinking alcohol. Half-burnt body was found in straw. बस कंडक्टर की हत्या के पीछे आशनाई कारण बनी। हिस्ट्रीशीटर ने शराब पिलाकर मफलर से गला घोंटकर मौत के घाट उतारा और पुआल में फेंककर नामो निशान मिटाना चाहता था।

आशनाई में हुई थी हत्या: बस कंडक्टर को शराब पिलाकर हिस्ट्रीशीटर ने गला घोंटकर उतारा था मौत के घाट, पुआल में मिला था अधजला शव...
बस कंडक्टर के हत्या का आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

वाराणसी, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद में पुआल में मिले अधजले शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी। गौर गांव निवासी बस कंडक्टर प्रकाश मिश्रा उर्फ शुग्गन की हत्या आशनाई में की गई थी। शनिवार को पुलिस ने हत्या के आरोप में थाने के हिस्ट्रीशीटर और गणेशपुर गांव निवासी सुनील पटेल उर्फ बृजेश को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर ने बताया कि बस कंडटकर उसकी प्रेमिका से बात करता था जो उसे बुरा लगता था, इसलिए उसने हत्या कर उसे रास्ते से हटा दिया।

संबंधित खबरें-

राजघाट पुल से कूदे प्रेमी युगल, गोताखोरों के मदद से खोजबीन जारी,  कूदने से पहले किया स्टेटस अपडेट

शक में प्रेमी ने ही की थी छात्रा की हत्या, झाड़ी में गला दबाने से पहले किया था दुष्कर्म, पहले भी जा चुका है जेल

पत्नी ने ही गला रेतवाकर प्रेमी से पति को उतरवाया था मौत के घाट, पुलिस से कुबूला गुनाह, CO सदर ने किया पर्दाफाश...

मफलर से गला कसकर की हत्या

गिरफ्तार सुनील ने पुलिस को पुछताछ में बताया कि वह पति से अलग रहने वाली क्षेत्र की एक महिला से प्यार करता है। उसी की दुकान में बैठकर प्रकाश शराब पीता था और उससे बात करता था। यह बात सुनील को नागवार गुजरती थी और ऐसा न करने के लिए उसने कई बार प्रकाश को समझाया भी था। बार-बार समझाने के बाद भी प्रकाश नहीं माना तो उसने उसे शराब पिलाकर मफलर से गला कस कर हत्या कर दी थी।
बता दें, चक्रपानपुर गांव में गौरा गांव निवासी अभय मिश्र के खेत में जलते पुआल के ढेर में एक युवक का अधजला शव मिला था। ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र कुमार की तहरीर के आधार पर मिर्जामुराद थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मिर्जामुराद थाना प्रभारी संजीत बहादुर सिंह ने बताया कि तफ्तीश शुरू की गई तो पता लगा कि शव प्रकाश मिश्रा का है।
सुरागकशी के दौरान पता लगा कि प्रकाश क्षेत्र की ही एक महिला की दुकान पर बैठकर अकसर शराब पीता था। इसी आधार पर पड़ताल शुरू की गई तो हिस्ट्रीशीटर सुनील पर शक गहराया। सुनील को पकड़ कर पूछताछ की गई तो वारदाज की गुत्थी परत दर परत सुलझती चली गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर कुल 13 मुकदमें दर्ज हैं।