कोर्ट ने दिया 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश: छात्रा का आरोप पड़ोसी बना रहा था टॉयलेट की अश्लील वीडियो, आदालत ने 3 दिन में मांगी कार्रवाई रिपोर्ट...

Court ordered to file a case against 5. Girl student's allegation that neighbor was making porn video of toilet, court sought action report in 3 days. टॉयलेट में छात्रा की अश्लील वीडियो बनाना महंगा पड़ गया है. कोर्ट ने 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का चौक पुलिस को आदेश दिया है. साथ ही अब तक की गई कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट 3 दिन के भीतर मांगी है.

कोर्ट ने दिया 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश: छात्रा का आरोप पड़ोसी बना रहा था टॉयलेट की अश्लील वीडियो, आदालत ने 3 दिन में मांगी कार्रवाई रिपोर्ट...

वाराणसी,भदैनी मिरर। चौक थाने के सिधेश्वरी निवासी 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। बीए की छात्रा ने कोर्ट में गुहार लगाई की वह जब अपने टॉयलेट गई थी तो उसका पड़ोसी जाली से वीडियो बनाने लगा, जब उसके पिता इसकी शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंचे तो उन पर लाठी-डंडे से प्रहार किया गया। कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही चौक पुलिस को अब तक की गई कार्रवाई से 3 दिनों में अवगत कराने का आदेश दिया।

प्रकरण के अनुसार चौक थाना क्षेत्र की रहने वाली बीए की एक छात्रा ने अपने अधिवक्ता अनुज यादव, बृजपाल यादव व विकास सिंह के जरिये अदालत में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 156(3) के तहत प्रार्थना पत्र दिया था। आरोप था कि वह अपने किरायेदारी वाले मकान के बाथरूम में टॉयलेट के लिये गयी थी। उसी समय उसके पड़ोसी आलोक दत्त नागर बाथरूम की जाली से अपने मोबाइल से उसका वीडियो बनाने लगे। मोबाइल का फ्लैश चमकने पर प्रार्थिनी ने देखा कि आलोक नागर उसका टॉयलेट करते हुए वीडियो बना रहा है। इस पर उसने शोर मचाया तो आलोक वहां से भाग गया। छात्रा ने इसकी जानकारी अपने पिता को दी तो वह आलोक नागर के घर जाकर इस शर्मनाक हरकत का विरोध करते हुए वीडियो डिलीट करने को कहा। जिसके बाद आलोक दत्त नागर, उसके भाई त्रिलोक दत्त नागर, अक्षत नागर, शोभा नागर व मनीष व्यास आक्रोशित होकर उसके पिता प्रमोद दबे को लाठी डंडे व रॉड से जान से मारने की नीयत से मारने पीटने लगे। जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आई और वह लहूलुहान होकर वही गिर पड़े। शोर सुनकर पीड़िता की बड़ी बहन व मोहल्ले के लोग वहां पहंचे और किसी तरह बीच बचाव किया, जिससे उसके पिता की जान बची।