जमीन की विवाद को लेकर दलित लोगों ने किया चक्काजाम, ACP के समझाने पर माने...

लोहता थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दलितों ने मंगलवार की सुबह पुलिस चौकी के पास चक्का जाम कर दिया।

जमीन की विवाद को लेकर दलित लोगों ने किया चक्काजाम, ACP के समझाने पर माने...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लोहता थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दलितों ने मंगलवार की सुबह पुलिस चौकी के पास चक्का जाम कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसीपी रोहनिया के साथ रोहनिया व मंडुआडीह, लोहता पुलिस ने चक्का जाम कर रहे लोगो से वार्ता कर जाम समाप्त कराया।

दलित लोगो ने बताया कि कोटवा गांव निवासी भगेलू सिंह  के भतीजे मोनू सिंह द्वारा गांव के आराजी नंबर 807 में मोनू सिंह निर्माण करा रहे थे, जिसको लोगो ने आबादी का जमीन पर अवैध कब्जा बताकर निर्माण कार्य को पुलिस द्वारा रुकवा दिया था।

मंगलवार की सुबह निर्माण कार्य फिर शुरू कर दिया गया।  जिसपर दोनो पक्षों में कहा सुनी हो गई। जिसके बाद दलितो ने चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे एसीपी विधूस सक्सेना और राजस्व अधिकारी तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह मौके पर पहुंचकर लोगो से वार्ता किया जल्द से जल्द निस्तारण कराने का भरोसा दिलाते हुए जाम समाप्त कराया।