महिला थाने का DCP ने किया वार्षिक निरीक्षण, महिला सिपाहियों को निर्देश - महिलाओं को उनके अधिकारो के प्रति करें जागरूक...

पुलिस उपायुक्त काशी जोन आर.एस. गौतम ने मंगलवार दोपहर 12 बजे महिला थाना का वार्षिक निरीक्षण किया.

महिला थाने का DCP ने किया वार्षिक निरीक्षण, महिला सिपाहियों को निर्देश - महिलाओं को उनके अधिकारो के प्रति करें जागरूक...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस उपायुक्त काशी जोन आर.एस. गौतम ने मंगलवार दोपहर 12 बजे महिला थाना का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम गार्द सलामी लेते हुए थाने के प्रशासनिक भवन व थाना परिसर का भ्रमण किया. उन्होंने साफ-सफाई हेतु प्रभारी निरीक्षक महिला थाना एवं हेड मुहर्रिर को निर्देश दिये गये.

 इसके अतिरिक्त थाने के अभिलेखों, रजिस्टर इत्यादि को चेक किया गया तथा थाने पर नियुक्त पुरूष व महिला आरक्षीगण व दरोगाओं के साथ गोष्ठी की गयी. गोष्ठी के दौरान उपस्थित कर्मचारीगणों की समस्या सुनी. उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सरकार द्वारा प्रचलित योजनाओं यथा महिला सशक्तिकरण, महिला हेल्प डेस्क, महिला हेल्प लाइन-1090, के कर्तव्यों से अवगत कराते हुए आम जनमानस में जागरुकता लाये जाने हेतु सभीvको निर्देशित किया गया तथा महिला अपराधों तथा साइबर क्राइम पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में सभी कर्मियों को निष्ठा व सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किये जाने हेतु बताया गया.

पुलिस उपायुक्त महिला सिपाहियों को निर्देश दिया गया कि क्षेत्र में जाकर स्कूल/कॉलेज के पास एण्टीरोमियों के तहत चेकिंग करें, व महिलाओं को एकत्र कर उनकी समस्याओं को जाने व उनको उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करें जिससे नाबालिग बच्चे/बच्चियों के अपराधों में कमी लायी जा सके तथा क्षेत्र में शांति / कानून व्यवस्था को सुदृढं बनाये रखने हेतु यह भी निर्देशित किया गया कि थाना प्रभारी व सभी दरोगा पुलिस फोर्स के साथ नियमित पैदल गस्त करेंगे व जनता के साथ संवाद स्थापित करेंगे.