VHS प्रमुख ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर कहा मुझ पर दर्ज करवाए जा रहे फर्जी मुकदमें...

विवादित टिप्पणी और बयानबाजी के लिए चर्चित विश्व हिंदू सेना (VHS) प्रमुख अरुण पाठक ने गुरुवार को पुलिस कमिश्नर वाराणसी ए. सतीश गणेश को रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेजा.

VHS प्रमुख ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर कहा मुझ पर दर्ज करवाए जा रहे फर्जी मुकदमें...

वाराणसी,भदैनी मिरर। विवादित टिप्पणी और बयानबाजी के लिए चर्चित विश्व हिंदू सेना (VHS) प्रमुख अरुण पाठक ने गुरुवार को पुलिस कमिश्नर वाराणसी ए. सतीश गणेश को रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेजा. पत्र में अरुण पाठक ने लिखा है उनका उत्पीड़न करने के लिए उनके ऊपर फर्जी आरोपों में मुकदमा पंजीकृत करवाया जा है.

पांच मुकदमों में चार में मिली जमानत

अरुण पाठक ने पत्र में लिखा है की वह 1995 से शिवसेना पार्टी में पदाधिकारी रहे. पिछले 30 वर्षों से लगातार सावन के आखिरी सोमवार के दिन बाबा काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक एवं श्रृंगार गौरी दर्शन के लिए उनका संघर्ष जारी रहा है और अब की बार पुनः सावन के आखिरी सोमवार 8 अगस्त 2022 को भी यह कार्यक्रम अस्सी घाट से प्रातः 11 बजे सुनिश्चित है। आरोप लगाया की कुछ पुलिसकर्मी लगातार झूठे आरोपों एवं साजिश के तहत उनके ऊपर फर्जी मुकदमें लिखवा रहे है.

जिसका कोई आधार नही है. पूर्व में दर्ज 5 में 4 मुकदमे में एंटीसिपेटरी बेल मिलने के बाद भी उन्हें वांछित कहकर संबोधित किया जा रहा है. बताया की जब कि अरुण पाठक को काशी गौरव, पूर्वांचल गौरव, उत्तर प्रदेश गौरव, उत्तर भारत गौरव, राष्ट्र गौरव का अवार्ड सनातन धर्म के रक्षार्थ शंकराचार्य रामानुजाचार्य व अन्य संस्थाओं के द्वारा प्रदान किया जा चुका है.