कूड़ा पृथक्करण व कूड़ा प्रबंधन को लेकर छात्रों को किया जागरूक

जी आई जेड इण्डिया, करो सम्भव, नगर निगम वाराणसी व लक्ष्य संस्था द्वारा डीएवी इंटर कॉलेज , दारानगर में छात्र - छात्राओं के साथ कूड़ा पृथक्करण व कूड़ा प्रबंधन के सन्दर्भ में एक परिचयात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कूड़ा पृथक्करण व कूड़ा प्रबंधन को लेकर छात्रों को किया जागरूक

वाराणसी, भदैनी मिरर। जी आई जेड इण्डिया, करो सम्भव, नगर निगम वाराणसी व लक्ष्य संस्था द्वारा डीएवी इंटर कॉलेज , दारानगर में छात्र - छात्राओं के साथ कूड़ा पृथक्करण व कूड़ा प्रबंधन के सन्दर्भ में एक परिचयात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका मुख्य उद्देश्य गीले व सूखे कूड़े के उचित निस्तारण के प्रति छात्र छात्राओं को प्रेरित करना था । इस दौरान लक्ष्य संस्था के परियोजना अधिकारी राजेश कुमार सरोज ने छात्रों को प्लास्टिक के विभिन्न प्रकारों , प्लास्टिक कचरे से उतपन्न समस्याओं तथा उसके उचित निस्तारण से होने वाले फायदे के विषय में जानकारी दी , साथ ही प्लास्टिक कचरे को रीसायकल कर बनाई गई वस्तुओं जैसे टीशर्ट , टाईल्स , हार्डबोर्ड व थैले को प्रदर्शित किया ।

वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य ध्रुव कुमार शर्मा  ने बच्चों को गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग रखने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बच्चों से अपील किया कि ये जानकारियां आप अपने आस पड़ोस, अपने जानने वालों तक जरूर पहुंचाए, जिससे कि काशी में कूड़ा प्रबन्ध की जिम्मेदारियों में विद्यालय अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वहन में अग्रणी भूमिका निभा सके । इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक एनसीसी के इंचार्ज नरेन्द्र कुमार सिंह,  मो. शहीद, ईको क्लब के इंचार्ज पंकज कुमार सिंह, अखिलेश चन्द्र श्रीवास्तव आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे ।