रिपिटर्स छात्राओं को मुफ्त शिक्षा के लिए L-1 कोचिंग दे रहा 10 दिन का मौका, 15 अगस्त तक करें आवेदन...
एल-वन कोचिंग में नये सत्र में एडमिशन लेने वाले रिपिटर्स छात्र छात्राओं को नीट एवं जेईई की तैयारी मुफ्त में करायी जायेगी. इसके लिए रिपिटर्स छात्र 5 अगस्त से 15 अगस्त तक इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकते है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। एल-वन कोचिंग में नये सत्र में एडमिशन लेने वाले रिपिटर्स छात्र छात्राओं को नीट एवं जेईई की तैयारी मुफ्त में करायी जायेगी. इसके लिए रिपिटर्स छात्र 5 अगस्त से 15 अगस्त तक इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकते है. यह नीट एवं जेईई की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा मौका है.
एल-वन कोचिंग के निर्देशक अरुण तिवारी ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के जीनियस बच्चों के लिए यह स्कीम काफी मददगार साबित होगा. एल - वन कोचिंग हमेशा से ही जीनियस बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान कराती रही है. यही कारण है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चे भी आईआईटी और नीट में सफलता का परचम लहरा रहे हैं. प्रेस वार्ता में अरूण तिवारी ने बताया कि इसके लिए जुनून बैच बनाया जायेगा जिसमे सिर्फ रिपिटर्स छात्र ही रहेंगे, जिसमें कोचिंग के डायरेक्टर स्वंय बच्चों को पढायेंगे और उनका मार्गदर्शन करेंगे.
साथ ही इस बैच के बच्चों के पास अपनी तैयारी पूरी करने के लिए पर्याप्त समय रहेगा, जिससे उन्हें रिविजन के साथ-साथ टेस्ट सिरिज के लिए भी पर्याप्त समय मिलेगा। लिमिटेड सीट्स होने के काराण पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर 5 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक यह ऑफर चलेगा. पत्रकार वार्ता में एल-वन कोचिंग के डायरेक्टर्स अरूण तिवारी, दीपक जाजू एवं सोनू सिंह मौजूद थे.