वाराणसी की 50 लड़कियों को एल-वन कोचिंग करवाएगी निःशुल्क जेईई और नीट की तैयारी, पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर 30 जुलाई तक है यह ऑफर
महिला सशक्तिकरण को देखते हुए वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित एल-वन कोचिंग ने बड़ा कदम उठाया है. जेईई मेन और नीट की तैयारी करने वाली 50 लड़कियों को कोचिंग ने मुफ्त शिक्षा देने की घोषणा की है
वाराणसी,भदैनी मिरर। महिला सशक्तिकरण को देखते हुए वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित एल-वन कोचिंग ने बड़ा कदम उठाया है. जेईई मेन और नीट की तैयारी करने वाली 50 लड़कियों को कोचिंग ने मुफ्त शिक्षा देने की घोषणा की है. यह जानकारी एल वन कोचिंग के निदेशक इंजिनियर बृजेश सिंह ने दी.
बृजेश सिंह ने कहा की बहुत सारे शिक्षकों का मानना है कि लड़कियाँ किसी भी मामले मे लड़कों से कम नहीं है. बस उन्हें मौका नही दिया जाता. देश के सबसे बड़े अधिकारी पद यूपीएससी की परीक्षा मे कई बार लड़कियों ने प्रथम रैंक पाया है. इस बार वर्ष 2022 मे भी टॉप रैंक मे लड़कियाँ ज्यादा थी. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए एल-वन कोचिंग ने बनारस की 50 लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देने का निर्णय लिया है.
लिमिटेड सीट्स होने के कारण पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर 20 जुलाई से 30 जुलाई 2022 तक यह ऑफर चलेगा. बेटी बचाओ! देश मजबूत बनाओ के मुहिम मे शामिल एल-वन कोचिंग का यह कदम बहुत ही सराहनीय है. पत्रकारवार्ता में एल-वन कोचिंग के डायरेक्टर्स नागेन्द्र सिंह, दीपक जाजू, एवं अरूण तिवारी भी मौजूद थे.