मिट्टी कारोबारी को गोली मारने वाले 2 गिरफ्तार: तमंचा-कारतूस और बाइक बरामद, जाने घटना की क्या रही वजह...
लालपुर पांडेयपुर में मिट्टी कारोबारी को जान से मारने की नियत से गोली मारने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए है. पुलिस ने तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद किया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। लालपुर- पांडेयपुर थाना क्षेत्र के मझमिटिया गांव में मिट्टी के कारोबार को अनुराग सिंह (25) को गोली मारने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने कुणाल रघुवंशी उर्फ गोलू निवासी ग्राम महुअर कला थाना बलुआ जनपद चन्दौली और उदय प्रताप सिंह उर्फ गोलू निवासी मझमिटीयाँ छोटालालपुर को गोइठहा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 1 देसी तमंचा और 3 कारतूस और अपाचे गाड़ी बरामद किया है.
बता दें की 19 जुलाई को अनुराग सिंह (25) को सिर में गोली मार दी गई थी. जिन्हे काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ट्रामा सेंटर भर्ती करवाया गया, जहां हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, घटना के संबध में अनुराग के पिता अनिल कुमार सिंह ने लालपुर पांडेयपुर में मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक श्रीराम उपाध्याय कर रहे है.
व्यापार में शामिल नहीं किया तो मार दी गोली
गिरफ्तार कुणाल रघुवंशी उर्फ गोलू और उदय प्रताप सिंह उर्फ गोलू ने बताया की प्रकाश सिंह उर्फ लल्ला और अनुराग सिंह प्लाट में मिट्टी भरने के लिए ठेका लेते है. आरोपी गायत्री नगर कालोनी अर्दली बाजार थाना कैण्ट वाराणसी में मिट्टी गिराये थे, जिसमें उन्हें 35 हजार रुपया का फायदा हुआ था. अनुराग सिंह चौबेपुर थाना में 1 लाख का मिट्टी गिराने का ठेका लिया था, जिसमें हमलोगों को सम्मिलित नही कर रहा था इसलिए हमलोग उसे जान से मारने के नियत से मझमिटीया मैदान में बुलाये और प्रकाश सिंह उर्फ लल्ला ने उसे गोली मार दिया. हम लोग अपाचे मोटरसाइकिल से प्रयागराज भाग गये थे. आज हम दोनों वकील से बात करने के लिए कचहरी जा रहे थे कि तभी आपलोगों के द्वारा पकड़ लिये गये.
मूल खबर: कारोबारी को आधी रात मारी गई गोली, BHU ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज, टीमें दे रही दबिश...