ज्ञानवापी प्रकरण की पोषणीयता पर सुनवाई टली, अगली तिथि 18 अगस्त नियत...

ज्ञानवापी प्रकरण की पोषणीयता पर गुरुवार को होने वाली सुनवाई जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने प्रतिवादी अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के आग्रह पर आज टाल दी है।

ज्ञानवापी प्रकरण की पोषणीयता पर सुनवाई टली, अगली तिथि 18 अगस्त नियत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। ज्ञानवापी प्रकरण की पोषणीयता पर गुरुवार को होने वाली सुनवाई जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने प्रतिवादी अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के आग्रह पर आज टाल दी है। बता दें कि अंजुन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के अधिवक्ता अभय नाथ यादव की हृदयाघात से निधन हो गया था। 

अंजुमन इंतजामिया कमेटी की ओर से सुनवाई टालने के दिए गए प्रार्थना पत्र में अदालत को बताया गया कि मुकदमे से संबंधित फाइल भी अधिवक्ता स्व. अभयनाथ यादव के चैंबर में होने के कारण जवाबी बहस की तैयारी नहीं की जा सकी है। लिहाजा, मुकदमे की सुनवाई आज स्थगित कर एक पखवारे बाद की तिथि नियत की जाए। जिला जज ने अंजुमन कमेटी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए सुनवाई की अगली तिथि 18 अगस्त नियत कर दी।