फ्लैट के बाथरुम में मिला वृद्ध महिला का पुराना शव, संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत...

वाराणसी के जैतपुरा में फ्लैट के बंद कमरे में महिला का शव मिला है, वहीं मंडुवाडीह में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है.

फ्लैट के बाथरुम में मिला वृद्ध महिला का पुराना शव, संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जैतपुरा थाना क्षेत्र के संजय गांधी नगर कालोनी स्थित एक फ्लैट में महिला का शव मिला है. फ्लैट से बदबू आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने जब फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो शव बाथरुम में औंधेमुह पड़ा था. 

किसी संस्था को दान दे चुकी हैं फ्लैट

आसपास लोगो ने पुलिस को बताया की फ्लैट में अर्पणा बनर्जी अकेले रहती थी. जब फ्लैट के अंदर प्रवेश कर पुलिस ने जांच शुरु की तो बुजुर्ग अपर्णा बनर्जी(85) का शव बाथरूम में गिरा पड़ा मिला. शव से बदबू आने से आशंका जताई जा रही है की शव 4-5 दिन पुराना है. प्रथम दृष्टया पुलिस ह्रदयाघात से मौत की आशंका जताई है. बताया जा रहा है की अपर्णा बनर्जी फ्लैट में अकेले रहती थी और उनके आगे पीछे कोई नही है.
जानकारी के अनुसार अपना फ्लैट भी वह किसी संस्था को दान कर चुकी है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही उनके किसी रिश्तेदार की तलाश करेंगी.

मडुवाड़ीह में प्राइवेट टीचर की  संदिग्ध मौत

मंडुवाडीह के जलालीपट्टी भूल्लनपुर निवासी प्रदीप मौर्या का बंद कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला. प्रदीप के पिता सहदेव मौर्य एक प्राइवेट स्कूल के अध्यापक हैं. बुधवार को वह  बगल के स्कूल में पढ़ाने गए थे वहां से लौटने पर परिवार वालों ने बताया कि प्रदीप दरवाजा नहीं खोल रहा था. उनके पिता ने किसी तरह दरवाजा खोल कर देखा तो वह अचेत अवस्था में बेड पर गिरा मिला. उनके पिता ने रोहनिया स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता ने पुलिस को बताया की हृदयाघात से मृत्यु हुई है.
आसपास के किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना मंडुवाडीह पुलिस को दे दी. एसओ मंडुवाडीह ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है, रिपोर्ट आने पर मौत का स्पष्ट कारण पता चलेगा.