सड़क हादसे में गई जान: बिजली खंभे से टकराई अनियंत्रित मैजिक, 2 की हालत गम्भीर, दो वर्ष पहले हुई थी मृतक सुजीत की शादी...

वाराणसी (Varanasi) के चंदुआ सट्टी से सब्जी बेचकर वापस आते समय यह सड़क हादसा (Road Accident) हुआ। सड़क हादसे में एक की जान चली गई जबकि मैजिक पर सवार दो युवक घायल है। दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।

सड़क हादसे में गई जान: बिजली खंभे से टकराई अनियंत्रित मैजिक, 2 की हालत गम्भीर, दो वर्ष पहले हुई थी मृतक सुजीत की शादी...
हादसे के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त मैजिक

वाराणसी,भदैनी मिरर। बड़ागांव थाना क्षेत्र के तरना व्यासबाग के समीप रविवार की सुबह तेज रफ्तार मैजिक बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में मैजिक सवार एक युवक की मौत हो गई और उसके 2 साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर बड़ागांव थाने की पुलिस ने घायल युवकों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं, मृत युवक के परिजनों को हादसे की सूचना देकर उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

मृतक सुजीत कुमार पटेल, फ़ाइल फोटो

बताया जा रहा कि दंडीपुर (साधोगंज) निवासी सुजीत कुमार पटेल (22) मैजिक में सब्जी लाद कर कुछ किसानों के साथ वाराणसी स्थित चंदुआ सब्जी मंडी गया था। वापसी के दौरान मैजिक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में सुजीत की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही मैजिक में मौजूद कनियर ब्रह्मपाही निवासी गोलू और अखिलेश पटेल गंभीर रूल से घायल हो गए। हालत गंभीर होने पर अखिलेश को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।पुलिस की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे सुजीत के परिजनों ने बताया कि वह रोजाना मैजिक से गांव और आसपास के किसानों की सब्जी लेकर वाराणसी जाता था। सब्जी बिकने के बाद वह वापस वाराणसी से घर आता था।

परिजनों ने यह भी बताया कि सुजीत 3 भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी शादी 2 साल पहले धौकलगंज के दादूपुर गांव में हुई थी। सुजीत की मौत की सूचना मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। उधर, तरना व्यासबाग के लोगों का कहना था कि क्षतिग्रस्त वाहन को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे कि उसे किसी वाहन ने टक्कर मारी और तब जाकर वह पोल से टकराया। वहीं, बड़ागांव पुलिस का कहना था कि गोलू और अखिलेश की हालत सामान्य होने पर उनसे पूछा जाएगा कि हादसा कैसे हुआ था। फिलहाल मैजिक को कब्जे में लेकर बड़ागांव थाने में खड़ा करा दिया गया है।