अमृता राष्ट्रवादी संस्थान की काशी इकाई का हुआ शुभारंभ...
संस्था द्वारा श्रेया गर्ग द्वारा निर्मित नमामि गंगे परियोजना से प्रेरित गंगा अष्टोत्तरशत नाम पेन्टिंग 43 मीटर लम्बी पेंटिंग की प्रदर्शनी भी लगाई गई जो दो दो विश्व रिकार्ड में दर्ज है l
वाराणसी भदौनी मिरर । अमृता राष्ट्रवादी संस्थान व जय माँ गंगा सेवा समिति अस्सी घाट के संयुक्त तत्वावधान में अमृता संस्थान के काशी इकाई का उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया । संस्था द्वारा श्रेया गर्ग द्वारा निर्मित नमामि गंगे परियोजना से प्रेरित गंगा अष्टोत्तरशत नाम पेन्टिंग 43 मीटर लम्बी पेंटिंग की प्रदर्शनी भी लगाई गई जो दो दो विश्व रिकार्ड में दर्ज है l संस्था के पदाधिकारियो द्वारा श्रेया को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के विधानसभा देवरिया से भाजपा नेता अभयनाथ त्रिपाठी तथा संस्था के अधिकारी अखिलेश मिश्र,रीमा मिश्रा,अनामिका तिवारी,बिपिन तिवारी ने संस्था के काशी इकाई का गठन किया। समस्त कार्यक्रम काशी इकाई के समन्वयक आचार्य अमरनाथ तिवारी(विकास) देखरेख में सम्पन्न हुआ। अमृता राष्ट्रवादी संस्था का गठन वेदो के प्रचार प्रसार व वैदिक गुरुकुल शिक्षा पद्धति को पुनः प्रारंभ करना है। संस्था सनातन संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन हेतु संकल्परत हैं।