BHU-IIT का 11 वां दीक्षांत समारोह: 105 मेडल के साथ दी गई 1497 डिग्रियां, 7 पूर्व छात्र भी हुए सम्मानित...

बीएचयू के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) का ग्यारहवां दीक्षांत समारोह सोमवार को स्वतंत्रता भवन में संपन्न हुआ। इस वर्ष सामान्य डिग्रियों के साथ दो विशिष्ट सम्मान भी दिए गए है।

BHU-IIT का 11 वां दीक्षांत समारोह: 105 मेडल के साथ दी गई 1497 डिग्रियां, 7 पूर्व छात्र भी हुए सम्मानित...

वाराणसी,भदैनी मिरर। बीएचयू के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) का ग्यारहवां दीक्षांत समारोह सोमवार को स्वतंत्रता भवन में संपन्न हुआ। इस वर्ष सामान्य डिग्रियों के साथ दो विशिष्ट सम्मान भी दिए गए है। छात्राओं को सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने पर प्रेसीडेंट्स स्वर्ण पदक और डाइरेक्टर्स स्वर्ण पदक दिया गया। संस्थान में बीटेक स्तर पर शैक्षणिक क्षेत्र में संपूर्ण उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए श्लोका नेगी, बीटेक फार्मास्युटिकल्स इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी को प्रेसीडेट्स स्वर्ण पदक सम्मानित किया गया और सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन और संगठनात्मक व नेतृत्व क्षमता प्रदर्शित करने के लिए इशिता अरुणमा, बीटक, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग को डाइरेक्टर्स स्वर्ण पदक से विभूषित किया गया। 


105 मेडल्स के साथ 1497 प्रदान की गई डिग्रियां

समारोह के मुख्य अतिथि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के चांसलर एवं नीति आयोग के सदस्य डॉ विजय कुमार सारस्वत रहे। समारोह की अध्यक्षता बोर्ड ऑफ गवर्नर को चेयरमैन पदमश्री डॉ कोटा हरिनारायन ने किया। समारोह में संस्थान के कुल 54 विद्यार्थियों को 105 मेडल और पुरस्कार दिया गया। साथ ही विभिन्न पाठ्यक्रमों के 1497 मेधावी छात्रों को उपाधि प्रदान की गई। इसमें 791 बीटेक 271 आईडीढ़ी 296 एमटेक, एमफार्मा और 42 एसएससी छात्रों को विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किया गया। दीक्षांत समारोह में 94 से अधिक विधार्थियों को डिग्री दी गई। 

7 पूर्व छात्र भी हुए सम्मानित

इस वर्ष दीक्षांत कार्यक्रम में कुल सात पूर्व छात्रों को प्रतिष्ठित पूर्व छात्र पूर्व छात्र पुरस्कार 2022-23 से सम्मानित किया गया। इनमें प्रोफेसर और भानु (इलेक्ट्रॉनिक्स - 72) को अकादमिक क्षेत्र में भी राज यान्तकर (इलेक्ट्रानिक्स-80) को अनुसंधान एवं नवाचार के क्षेत्र में, डॉ. अजित सिंह (इलेक्ट्रिकल-85) और दीपक आहुजा (सेरामिक-85) को उद्योग उद्यमिता क्षेत्र में और रमेश श्रीनिवासन (मेटलर्जीकल 82) को प्रोफेशन के क्षेत्र में सम्मानित किया गया साथ ही डॉ दीप मनोज जरीवाला (मेटलर्जीकल 10 ) को यंग अनुमिनस एचीवर अनई और आरएन त्रिपाठी (नैकेनिकल 71) को संस्थान में विशिष्ट सेवा देने के लिए सम्मानित किया गया।


दीप प्रज्वलन के साथ हुआ शुभारंभ
दीक्षांत समारोह में देश के कई शैक्षणिक संस्थाओं और विश्वविद्यालयों से शिक्षक और अधिकारियों के साथ आईआईटी (बीएचयू) के कई पुरातन छात्र जुटे। समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ इसके साथ ही पाणिनि कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वस्ति वाचन किया संगीत और मंचकला की छात्राओं ने कुलगीत की सुंदर प्रस्तुति दिया। कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता भवन पूरी तरह से भरा हुआ था।