IAS Abhishek Singh : फिल्मों के लिए छोड़ी थी आईएएस की नौकरी, फिर से वापसी को लिखा पत्र, मिला ये जवाब
यूपी के चर्चित आईएएस अधिकारी रहे अभिषेक सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, आईएएस की नौकरी से इस्तीफा देकर फिल्मों में करियर बनाने में जुटे अभिषेक सिंह एक बार फिर नौकरी करना चाहते हैं. उन्होंने सेवा में पुनः वापसी के संबंध में केंद्र सरकार के पर्सनल व ट्रेनिंग विभाग (डीओपीटी) को प्रार्थना पत्र लिखा है, जिसे राज्य सरकार को भेजा गया.
IAS Abhishek Singh : यूपी के चर्चित आईएएस अधिकारी रहे अभिषेक सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, आईएएस की नौकरी से इस्तीफा देकर फिल्मों में करियर बनाने में जुटे अभिषेक सिंह एक बार फिर नौकरी करना चाहते हैं. उन्होंने सेवा में पुनः वापसी के संबंध में केंद्र सरकार के पर्सनल व ट्रेनिंग विभाग (डीओपीटी) को प्रार्थना पत्र लिखा है, जिसे राज्य सरकार को भेजा गया.
नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अभिषेक सिंह ने आईएएस की सेवा में दोबारा वापसी के लिए नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग को पत्र लिखा है, जिसे विभाग की तरफ से केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) को भेज दिया गया है. इस पर अंतिम निर्णय डीओपीटी ही लेगा.
सूत्रों के अनुसार, केंद्र के भेजे गए प्रार्थना पत्र पर राज्य सरकार ने अपनी सहमति नहीं जताई है. नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने सेवा में पुनः वापसी को अस्वीकृत करते हुए अपनी संस्तुति केंद्र सरकार को भेज भी दी है.
जानें कौन है पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह
बता दें कि, अभिषेक सिंह 2011 बैच के आईएएस अधिकारी रहें. उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 94वीं रैंक हासिल की थी. साल 2013 में उन्हें झांसी में बतौर जॉइंट मैजिस्ट्रेट तैनाती मिली. इसके बाद साल 2015 में तीन साल के लिए दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था, उसके बाद 2018 में यह अवधि दो साल के लिए और बढ़ा दी गई.लेकिन उस दौरान वे मेडिकल लीव पर चले गए. दिल्ली सरकार ने अभिषेक को वापस उनके मूल कैडर यूपी भेज दिया गया. लंबे समय तक उन्होंने यूपी में नौकरी ज्वाइन नहीं की और इसके लिए उन्होंने नियुक्ति विभाग को संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया, हालांकि साल 2022 में उन्होंने नौकरी ज्वाइन कर ली थी.
2023 में दिया था इस्तीफा
2022 में उन्हें गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रेक्षक बनाकर भेजा गया था, जहां एक फोटो वायरल होने पर चुनाव आयोग ने उन्हें ड्यूटी से हटा दिया था. फिर उनके खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई की गई थी. सस्पेंशन के बाद अक्टूबर 2023 में अभिषेक ने इस्तीफा दे दिया, जिसे मार्च, 2024 में मंजूर कर लिया गया था.
कई वीडियो एल्बम्स में कर चुके हैं काम
अभिषेक सिंह कई वीडियो एल्बम्स में एक्टर के रूप में काम कर चुके हैं. एक्टिंग के शौकीन अभिषेक सिंह 'दिल तोड़ के' सॉन्ग से रातोरात सुर्खियों में आ गए थे. गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला के लिखे और फेमस सिंगर बी प्राक के गाए गाने को टी सीरीज ने जुलाई 2020 में रिलीज किया था. इसके बाद IAS अभिषेक को सिंगर जुबिन नौटियाल की आवाज में रिलीज हुए गाने 'तुझे भूलना तो चाहा...' में देखा गया. साथ उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' के सीजन-2 में भी काम किया था. अभिषेक सिंह ने सनी लियोनी (Sunny Leone) के साथ रैंप सॉन्ग में भी नजर आ चुके है.
पत्नी हैं बांदा की डीएम
अभिषेक सिंह 2010 बैच की आईएएस अधिकारी व बांदा की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के पति हैं. उन्होंने साल 2008 में सिविल सेवा परीक्षा पास की थी, हालांकि तब उनका चयन भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के लिए हुआ था. इसके बाद 2009 में सिविल सेवा में उन्हें 20वां स्थान मिला था और उन्हें पंजाब कैडर दिया गया था. अभिषेक सिंह के साथ शादी होने के बाद उन्हें यूपी कैडर दिया गया.
राजनीतिक और सामाजिक रूप से काफी एक्टिव
अपने गृहजिले जौनपुर में राजनीतिक और सामाजिक रूप से काफी एक्टिव हैं. अयोध्या में जब जनवरी में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो गई तो फरवरी में उन्होंने जौनपुर के लोगों को फ्री में बस से अयोध्या भेजना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने बताया था कि रोजाना 5 बसें श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या धाम जा रही हैं. वहीं अभिषेक सिंह जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, उन्होंने भाजपा से टिकट की मांग की थी. भाजपा ने जौनपुर से कृपाशंकर सिंह को चुनावी मैदान में उतार दिया था. सियासी भविष्य न बनता देख उन्होंने दोबारा सरकारी सेवा में वापसी के लिए प्रार्थना पत्र दिया है.