मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में जेपी नड्डा बनाए गए राज्यसभा में सदन के नेता, पीयूष गोयल की जगह लेंगे

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भाजपा ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को राज्यसभा में सदन का नेता बनाने का फैसला लिया है. नड्डा राज्यसभा में अब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की जगह लेंगे. राज्यसभा की वेबसाइट पर भी नड्डा का नाम बतौर सदन का नेता अपडेट किया गया है. बता दें कि, नड्डा के पास केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और उर्वरक व रसायन मंत्रालय का जिम्मा भी है.

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में जेपी नड्डा बनाए गए राज्यसभा में सदन के नेता, पीयूष गोयल की जगह लेंगे

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भाजपा ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को राज्यसभा में सदन का नेता बनाने का फैसला लिया है. नड्डा राज्यसभा में अब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की जगह लेंगे. राज्यसभा की वेबसाइट पर भी नड्डा का नाम बतौर सदन का नेता अपडेट किया गया है. बता दें कि, नड्डा के पास केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और उर्वरक व रसायन मंत्रालय का जिम्मा भी है.

सोमवार से 18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र की शुरूआत हुई है. पहले दिन सदन का नेता होने के नाते सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदस्यता की शपथ ली. इसके बाद सभी नवनिर्वाचित सांसदों ने सदन की सदस्यता ग्रहण की. प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने संसद की कार्यवाही की अध्यक्षता की.

जानें सियासी सफर

बतौर भाजपा अध्यक्ष नड्डा का कार्यकाल जनवरी 2024 में समाप्त हो गया था. उन्हें आम चुनाव के कारण छह महने का विस्तार दिया गया था. उनका कार्यकाल जून में खत्म हो रहा है. नड्डा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी एबीवीपी से अपने सियासी सफर की शुरुआत की थी. वह 1991 में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के अध्यक्ष बने.

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में रहे स्वास्थ्य मंत्री

नड्डा को साल 2012 में राज्यसभा के लिए चुना गया. इसके बाद 2014 में अमित शाह के पार्टी अध्यक्ष बनने पर उन्हें भाजपा संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बना दिया गया. नड्डा ने मोदी सरकार के पहल कार्यकाल में भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली. उसके बाद 2019 में उन्हें भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष पद का दायित्व दिया गया. फिर 2020 में अमित शाह के केंद्रीय गृह मंत्री बनने पर उन्हें पार्टी का पूर्ण रुप से अध्यक्ष बना दिया गया.