वाराणसी: बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी महानगर समिति ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को सौंपे मनोनीत पत्र, दिलाया संकल्प
संकट मोचन स्थित महामना मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज में शनिवार को बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी महानगर समिति द्वारा आयोजित मनोनीत पत्र वितरण समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ
वाराणसी, भदैनी मिरर। संकट मोचन स्थित महामना मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज में शनिवार को बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी महानगर समिति द्वारा आयोजित मनोनीत पत्र वितरण समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ. इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव प्रकाश राय (लल्लन राय) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
समारोह के दौरान महानगर समिति के नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके मनोनीत पत्र सौंपे गए. इस मौके पर प्रकाश राय ने पदाधिकारियों को बाबा साहब अंबेडकर के विचारों और सिद्धांतों का पालन करने का संकल्प दिलाया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब के संघर्ष और उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के अधिकारों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है.
राय ने सभी पदाधिकारियों से अपने दायित्वों को ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाने का आह्वान किया और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की अपील की.
महानगर अध्यक्ष अमन यादव ने भी अपने विचार रखते हुए संगठन की मजबूती और सामाजिक न्याय के प्रति समर्पण की आवश्यकता पर जोर दिया. कार्यक्रम में सतीश कुमार बाबू को महानगर महासचिव, रविदास को कोषाध्यक्ष, और राकेश कनौजिया को उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया. अन्य प्रमुख नियुक्तियों में अयूब अंसारी, पूर्व पार्षद धर्मेंद्र पटेल, रवि यादव, राजेश सोनकर आदि शामिल थे.
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे. पप्पू यादव, संजय राय, प्रियदर्शनी डब्लू मौर्य, किशन दीक्षित, पूजा यादव, नवीन सिंह, अमित राय, शशांक राय, डिंपल सिंह जैसे कई सदस्यों ने समारोह को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.