गोंडा, बस्ती समेत यूपी के कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 28 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश होने की संभावना है. कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के आसार है. इसके साथ ही कई जगहों पर 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं
UP Weather Today : इन दिनों मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. मानसून जाते-जाते फिर से सक्रिया हो गया है. यूपी के कई जगहों पर झमाझम बारिश हो रही है, जिसके चलते मौसम पूरी तरह से बदल गया है और तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने शनिवार को कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में आज बस्ती,संतकबीरनगर,श्रावास्ती, जालौन समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है.
आज 28 सिंतबर को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 28 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश होने की संभावना है. कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के आसार है. इसके साथ ही कई जगहों पर 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई भाग में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी जबकि मध्यवर्ती एवं बुन्देलखण्ड क्षेत्र में कहीं कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है.
इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश
शनिवार को कुशीनगर, महाराजगंज और उसके आसपास इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, जालौन, हमीरपुर, झांसी और आसपास इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं. इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, बस्ती, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, संतकबीर नगर और वाराणसी में बादल गरजने और बिजली गिरने के भी आसार जताए गए हैं.
आईएमडी के अनुसार, 29 सितंबर से बारिश के वितरण एवं तीव्रता में प्रभावी तौर पर कमी आनी आरम्भ हो जाएगी.