वाराणसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, एक फरार
वाराणसी पुलिस और एसओजी की टीम की ने देर रात लुटेरे का एनकाउंटर कर दिया. लुटेरे द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग किए जाने पर चलाई गई गोली से लुटेरा घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़ा गया लुटेरा 23 सितंबर को राजातालाब एरिया में हुई कैब लूट में शामिल था
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी पुलिस और एसओजी की टीम की ने देर रात लुटेरे का एनकाउंटर कर दिया. लुटेरे द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग किए जाने पर चलाई गई गोली से लुटेरा घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़ा गया लुटेरा 23 सितंबर को राजातालाब एरिया में हुई कैब लूट में शामिल था. पुलिस ने लूटी गई कैब भी बरामद कर ली है. वहीं उसके साथ मौजूद एक अन्य अपराधी संदीप भाग निकला. फिलहाल पुलिस भागे हुए अपराधी की तलाश में लगी हुई है.
कैब लूट में था शामिल, सूचना पर हुआ एक्शन
इस एनकाउंटर के संबंध में एडीसीपी गोमती आकाश पटेल ने बताया- बीती 23 सितंबर को मुगलसराय स्टेशन से कैब (कार) बुक कर तीन व्यक्ति राजातालाब पहुंचे और यहां कैब ड्राइवर से मारपीट कर उससे कैब की लूट कर ली थी. इसका संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी. इसी क्रम में सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति जो इस लूट में शामिल हैं वो जक्खिनी मार्ग से कहीं जाने वाले हैं. इस सूचना पर पुलिस ने इस मार्ग पर चेकिंग शुरू कर दी थी.
रुकने के इशारे पर लगे भागने, कीचड़ में फसी कार, फिर...
एडीसीपी ने बताया- कुछ ही देर बाद एक कार आती दिखाई दी जिसे एसओजी टीम और थाना प्रभारी राजातालाब ने रुकने का इशारा किया पर कार की स्पीड बढ़ गई और वह रुकी नहीं. दोनों टीमों ने रुकने की चेतावनी देते हुए पीछा किया तो वो तेज भागने के चक्कर में सड़क किनारे कीचड़ में उतर गए इससे कार कीचड़ में फंस गई. इसके बाद कार में बैठे कार सवार भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया तो उन्होंने फायर झोक दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस और एसओजी की टीम ने भी फायरिंग की.
एक घायल, एक हुआ फरार, पुलिस कर रही तलाश
इस फायरिंग में एक गोली एक व्यक्ति को लग गई. पुलिस उसके पास पहुंची तो उसके पैर से खून निकल रहा था. पुलिस उसे फ़ौरन अस्पताल ले गई। वहीं एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. घायल बदमाश का नाम राजकुमार है. वहीं फरार अभियुक्त का नाम संदीप है. राजकुमार के अनुसार उनके साथ एक अन्य बदमाश रजनी भी था. इन सभी के ऊपर शिवपुर थानाक्षेत्र में भी एक मुकदमा दर्ज है. फिलहाल इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.