वाराणसी नगर निगम की कार्यकारिणी में एक बार फिर नरसिंह दास निर्वाचित, राजेश यादव चल्लू भी बने बोर्ड मेंबर
शनिवार को वाराणसी नगर निगम की कार्यकारणी का चुनाव अस्थायी सदन टाउनहॉल में हुआ, जिसमें निर्विरोध सपा के दो पार्षद और भाजपा के चार पार्षद चुने गए. नामांकन के तय समय में 7 पार्षदों ने चुनाव के लिए नामांकन किया था.
वाराणसी, भदैनी मिरर। शनिवार को वाराणसी नगर निगम की कार्यकारणी का चुनाव अस्थायी सदन टाउनहॉल में हुआ, जिसमें निर्विरोध सपा के दो पार्षद और भाजपा के चार पार्षद चुने गए. नामांकन के तय समय में 7 पार्षदों ने चुनाव के लिए नामांकन किया था.
नगर निगम बोर्ड ( कार्यकारिणी) के 6 रिक्त पदों पर शनिवार को नगर निगम का चुनाव हुआ. इस चुनाव में भाजपा से माधुरी सिंह, राजेश कुमार यादव (चल्लू), हनुमान प्रसाद, नरसिंह दास और सुशील कुमार ने नामांकन किया. वहीं सपा से प्रमोद कुमार राय और अमरदेव यादव ने नामांकन किया. 7 सदस्यों का नामांकन आने के बाद उप चुनाव अधिकार मनोज त्रिपाठी ने 30 मिनट का समय नामांकन वापसी का दिया.
नाम वापसी के दौरान माधुरी सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया जिसके बाद सभी सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए. इस दौरान राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल (विधायक शहर उत्तरी), एमएलसी धर्मेंद्र सिंह और एमएलसी हंशराज विश्वकर्मा मौजूद रहे.