संसद में ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगाने पर वाराणसी में फूटा छात्रों का गुस्सा, पोस्टर जलाकर जताया विरोध, दी ये चेतावनी...
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा संसद की सदस्यता की शपथ के दौरान "जय फिलिस्तीन" का नारा लगाने की पूरे देश में निंदा की जा रही है. एनडीए के सांसद ने भी उनकी सदस्यता को रद्द करने की मांग को लेकर लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है. वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी छात्रों ने शनिवार को जिला मुख्यालय वाराणसी पर उनका पोस्टर जलाकर विरोध जताया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा संसद की सदस्यता की शपथ के दौरान "जय फिलिस्तीन" का नारा लगाने की पूरे देश में निंदा की जा रही है. एनडीए के सांसद ने भी उनकी सदस्यता को रद्द करने की मांग को लेकर लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है. वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी छात्रों ने शनिवार को जिला मुख्यालय वाराणसी पर उनका पोस्टर जलाकर विरोध जताया. साथ ही ओवैसी की संसद सदस्यता को रद्द करने के लिए छात्रों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम पत्रक सौंपा.
दर्जनों की संख्या में छात्र जिला मुख्यालय पहुंचे और सांसद असद्दुदीन ओवैसी का पोस्टर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.इस दौरान उन्होंने ओवैसी के खिलाफ जमकर नारे लगाए. साथ ही साथ छात्रों ने चेतावनी दी कि जब तक असद्दुदीन ओवैसी की सदस्यता को रद्द नही किया जाएगा, आने वाले दिनों में छात्रों का एक बड़ा सभी आंदोलन करेगा.
प्रदशर्न कर रहे उदय प्रताप सिंह कॉलेज के छात्र नेता विवेक सिंह ने बताया कि असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में ऐसा नारा देकर हमारे देश का भारत माता का अपमान किया है. हमारे संविधान का अपमान किया है. हम संविधान विरोधी ताकत को देश में पनपने नहीं देंगे. हम लोग सदैव भारत के खिलाफ रहते हैं. हम लोग असदुद्दीन ओवैसी की सदस्यता रद्द करने की मांग करते हैं. आज हम सभी छात्रों ने यहां से संदेश दिया है कि अभी तो यह लड़ाई है और आगे हर एक महाविद्यालय से युवा निकलेंगे, हजारों की संख्या में विरोध करेंगे और तब तक विरोध करेंगे जब तक कि उनकी सदस्यता रद्द नहीं हो जाती.