Arvind Kejriwal on Atishi: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को बीजेपी द्वारा दायर मानहानि मामले में कोर्ट का समन मिलने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर भाजपा पर निशाना साधा है.
अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि, मैंने पहले कहा था कि वे अगली बार आतिशी को गिरफ्तार करेंगे. अब वह ऐसा करने की योजना बना रहे हैं. पूरी तरह से कमजोर, तुच्छ और झूठे मामलों में वे एक-एक करके हमारी पार्टी के सभी नेताओं को गिरफ्तार कर रहे हैं.”
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, ‘अगर नरेंद्र मोदी दोबारा सत्ता में आते हैं तो हर एक विपक्षी नेता को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा आप महत्वपूर्ण नहीं है, अपने प्यारे देश को तानाशाही से बचाना महत्वपूर्ण है.’
बता दें कि, हाल ही में दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा आप के विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने राजनीतिक करियर को बचाने के लिए भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव मिला था और अगर वे ऐसा नहीं करती हैं तो ईडी उन्हें गिरफ्तार कर लेगी. इसी को लेकर भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने उन पर मानहानि का केस किया था, जिसे कोर्ट ने अब स्वीकर कर लिया है और आतिशी को समन जारी कर 29 जून को कोर्ट में पेश होने हो कहा है.