श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा पहुंचे सीएम योगी, कान्हा के चरणों में नवाया शीश, मंदिर प्रांगण का किया अवलोकन
पूरे देश में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है, खासकर मथुरा-वृंदावन में. यहां भारी संख्या में भक्तों की भीड़ कान्हा के दर्शन को उमड़ रही है. वहीं इत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी भी आज इस पावन अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचे. यहां उन्होंने श्रीकृष्ण के चरणों में नमन किया.
Krishna Janmashtami 2024: पूरे देश में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है, खासकर मथुरा-वृंदावन में. यहां भारी संख्या में भक्तों की भीड़ कान्हा के दर्शन को उमड़ रही है. वहीं इत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी भी आज इस पावन अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचे. यहां उन्होंने श्रीकृष्ण के चरणों में नमन किया. इसके बाद कान्हा को पंचामृत स्नान कराया और भोग प्रसाद अर्पित किया. उन्होंने गर्भगृह में भी दर्शन किया, फिर मंदिर प्रांगण का अवलोकन किया. इस दौरान पूरा प्रांगण 'हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की' गूंज से गुंजायमान हो गया.
इस दौरान श्रीकृष्ण जन्मस्थान से प्रदेशवासियों को संबोधित भी किया. सीएम योगी ने कहा कि आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व है. 5251 वर्ष पूर्व श्री हरि भगवान विष्णु के पूर्ण अवतार के रूप में लीलाधरी भगवान श्रीकृष्ण ने मां देवकी और वासुदेव के सुपुत्र के रूप में इस धरा धाम पर अवतरित होकर धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना का कार्य द्वापर युग में पूर्ण करके श्रीमद्भागवत के शाश्वत मंत्रों के माध्यम से नई संजीवनी दी.
दर्शन पूजन के बाद सीएम योगी ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- भुवो भरावतारकं भवाब्धिकर्णधारकं यशोमतीकिशोरकं नमामि चित्तचोरकम्. दृगन्तकान्तभङ्गिनं सदासदालसङ्गिनं दिने दिने नवं नवं नमामि नन्दसम्भवम्॥
सीएम ने कहा कि पावन नगरी मथुरा में आज योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण और श्री राधा रानी के दिव्य और मनोहारी स्वरूप के दर्शन-पूजन किए. दुःखभंजन, यशोदानंदन, भगवान श्रीकृष्ण एवं श्री राधा जी की अनुकम्पा संपूर्ण सृष्टि पर बनी रहे, चराचर जगत का कल्याण हो. कृष्ण कन्हैया लाल की जय! वृंदावन बिहारी लाल की जय!