Weather Updates : यूपी समेत इन 7 से ज्यादा राज्यों में येलो अलर्ट, IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम

इन दिनों झमाझम बरसात ने उत्तर से लेकर दक्षिण तक के लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश समेत 7 राज्यों में यलो अलर्ट, तो वहीं कुछ राज्यों में रेल अलर्ट जारी किया गया है.

Weather Updates : यूपी समेत इन 7 से ज्यादा राज्यों में येलो अलर्ट, IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम

Weather Updates: इन दिनों झमाझम बरसात ने उत्तर से लेकर दक्षिण तक के लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश समेत 7 राज्यों में यलो अलर्ट, तो वहीं कुछ राज्यों में रेल अलर्ट जारी किया गया है.

इन राज्यों में IMD का अलर्ट 

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर भारत के लिए IMD की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश के लिए रेड अलर्ट, तो बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात जैसे राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन सभी राज्यों में मौसम का रौद्र रूप दिखने वाला है. 

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी यूपी में सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी समेत इसके आस-पास के इलाकों में बारिश होगी. पश्चिमी यूपी के बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा जैसे जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है, वहीं बिहार के 9 जिलों के लिए आंधी और आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। बेगूसराय, भागलपुर, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार जैसे जिलों में बारिश होगी.