यूपी में थमी मानसून की रफ्तार! IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल
. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पश्चिमी यूपी में बारिश होने के आसार नहीं है. इस दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना है, हालांकि लगातार हो रही भारी बारिश थम गई है.
UP Weather Alert : उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश से थोड़ी राहत मिली है पिछले कुछ दिनों तो कई जिलों में इतनी अधिक बारिश हुई की पूरा जनजीवन ही प्रभावित हो गया. बाढ़ और बारिश से लोग परेशान हो गए. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पश्चिमी यूपी में बारिश होने के आसार नहीं है. इस दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना है, हालांकि लगातार हो रही भारी बारिश थम गई है.
कोई चेतावनी नहीं
पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे यूपी में मानसून सामान्य रहा. इस दौरान पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। औज मौसम विभाग की तरफ से कोई चेतावनी नहीं है.
2 अक्टूबर 2024 को कैसा रहेगा मौसम
पश्चिम यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है. अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 4-6 डिग्री सेल्सियस की वृ्द्धि होने की संभावना है. कोई बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस वाराणी बीएचयु में दर्ज किया तो सबसे न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस नजीबाबाद में रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है.