हाथरस भगदड़ कांड: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने SIT जांच पर उठाए सवाल, बोलीं - यह राजनीति से प्रेरित रिपोर्ट...

हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत के बाद गठित SIT ने अपनी जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने जांच रिपोर्ट में कथित भोले बाबा को क्लीनचिट दिए जाने से खफा है.

हाथरस भगदड़ कांड: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने SIT जांच पर उठाए सवाल, बोलीं - यह राजनीति से प्रेरित रिपोर्ट...

लखनऊ,भदैनी मिरर। बसपा सुप्रीमों मायावती ने बुधवार को हाथरस में कथित भोले बाबा की कथा में मची भगदड़ के बाद गठित SIT टीम के जांच रिपोर्ट की आलोचना की है. उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि यह कोई जांच रिपोर्ट नहीं बल्कि राजनीति से प्रेरित रिपोर्ट है, यह रिपोर्ट घटना की गंभीरता के हिसाब से नहीं है. लिखा कि यूपी के हाथरस जिले में सत्संग भगदड़ कांड में 121 निर्दोष महिला, बच्चों आदि की दर्दनाक मौत सरकारी लापरवाही का जीता जागता प्रमाण है.

मायावती ने कथित भोले बाबा को क्लीन चिट दिए जाने पर भी प्रश्न खड़े किए है. उन्होंने कहा इस अति-जानलेवा घटना के मुख्य आयोजक भोले बाबा की भूमिका के सम्बंध में एसआईटी की खामोशी भी लोगों में चिन्ताओं का कारण है. साथ ही, कथित बाबा के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के बजाय उसे क्लीनचिट देने का प्रयास खासा चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने सरकार को इस ओर जरूर ध्यान देने की अपील की है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो.

बता दें, हाथरस के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग कुचलकर मरे थे. इस घटना के बाद पूरे प्रदेश ही नहीं देश में हाहाकार मच गई थी. घटना के बाद से ही जिला प्रशासन आयोजक और सेवादारों को ही दोषी मान रहा है. एसडीएम ने प्राथमिक जांच रिपोर्ट में भी बाबा के सेवादारों और अंगरक्षकों को ही दोषी बताया था. अब SIT ने भी क्लीनचिट देने का प्रयास किया है.

उधर सपा सुप्रीमों इस घटना के पीछे लगातार जिला प्रशासन के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे है.