यूपी के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को पश्चिमी यूपी के अधिकांश इलाकों और पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं.
UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. आने वाले दिनों में प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की उम्मीद है.
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को पश्चिमी यूपी के अधिकांश इलाकों और पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक बारिश का यह सिलसिला जारी रहेगा. कई क्षेत्रों में आज भी भारी बारिश की संभावना है, जिसके चलते कुछ जगहों पर ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है