यूपी में जल्द लागू हो सकती है यूनिफाइड पेंशन स्कीम, 17 लाख कर्मियों को मिलेगा इस योजना का लाभ

केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मियों के लिए नई यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) लागू करने के बाद उत्तर प्रदेश में भी इसे शीघ्र लागू किया जा सकता है.

यूपी में जल्द लागू हो सकती है यूनिफाइड पेंशन स्कीम, 17 लाख कर्मियों को मिलेगा इस योजना का लाभ

लखनऊ I केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मियों के लिए नई यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) लागू करने के बाद उत्तर प्रदेश में भी इसे शीघ्र लागू किया जा सकता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस स्कीम का स्वागत करते हुए इसे केंद्र का कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा बताया है.

यूपी में इस स्कीम को लागू करने के लिए वित्त विभाग ने मंथन शुरू कर दिया है और इस पर आने वाले व्यय का आकलन किया जा रहा है. राज्य सरकार के लगभग 17 लाख कर्मियों को इस योजना का लाभ मिल सकता है. 

केंद्र से शासनादेश जारी होने के बाद, यूपी का वित्त विभाग योजना के प्रावधानों पर एक नोट तैयार कर कैबिनेट के सामने प्रस्तुत करेगा, ताकि इसे राज्य में लागू करने की दिशा में आगे बढ़ा जा सके. कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भी पुष्टि की है कि यूपी में जल्द ही यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू होगी.