डॉ सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का 42वां दीक्षांत समारोह 26 सितंबर को, जारी हुआ नोटिफिकेशन

सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का 42वां दीक्षांत समारोह आगामी 26 सितंबर को विश्वविद्यालय के मुख्य भवन में आयोजित होगा, इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर अधिसूचना जारी कर दी गई है

डॉ सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का 42वां दीक्षांत समारोह 26 सितंबर को, जारी हुआ नोटिफिकेशन

वाराणसी, भदैनी मिरर। डॉ सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का 42वां दीक्षांत समारोह आगामी 26 सितंबर को विश्वविद्यालय के मुख्य भवन में आयोजित होगा, इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर अधिसूचना जारी कर दी गई है. कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा के निर्देश पर जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, छात्रों को 18 सितंबर तक स्वीकृति पत्र भरकर जमा करना होगा. 19 और 20 सितंबर को, छात्र 250 रुपए जमा करके परिधान और उपाधि प्राप्त कर सकते हैं.

उपाधियों का वितरण

विश्वविद्यालय के कुलसचिव राकेश कुमार ने बताया कि इस समारोह में विद्यावारिधि आचार्य, शास्त्री, शिक्षा शास्त्री, आयुर्वेदाचार्य, ग्रंथालय विज्ञान और पत्रकारिता एवं जनसंचार विज्ञान शास्त्री की परीक्षाओं में उत्तीर्ण स्नातकों को उपाधियाँ प्रदान की जाएंगी.

कुलसचिव ने बताया कि दीक्षांत समारोह में प्रवेश के लिए विद्यालय के छात्रों को प्रधानाचार्य और स्नातकों को प्राचार्य द्वारा स्वीकृति पत्र प्रदान किया जाएगा. स्नातकों को पहला और दूसरा स्वीकृति पत्र कुलसचिव कार्यालय में 19 सितंबर तक भेजना होगा. पहला स्वीकृति पत्र साथ लेकर आना अनिवार्य है, तभी समारोह का प्रवेश पत्र और ड्रेस मिलेगा.