चंदौली में अमित शाह ने विपक्षियों के खिलाफ भरी हुंकार, कहा- 12 लाख करोड़ के घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार करने वाले...

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार करने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पहुंचे है. इस दौरान उन्होंने आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला. शाह ने कहा कि 4 जून को NDA की विजय निश्चित है. हार के बाद विपक्ष EVM को दोष देगा. ये परिवारवादियों का गठबंधन है.

चंदौली में अमित शाह ने विपक्षियों के खिलाफ भरी हुंकार, कहा- 12 लाख करोड़ के घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार करने वाले...

चंदौली, भदैनी मिरर: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार करने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पहुंचे है. इस दौरान उन्होंने आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला. शाह ने कहा कि 4 जून को NDA की विजय निश्चित है. हार के बाद विपक्ष EVM को दोष देगा. ये परिवारवादियों का गठबंधन है.

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के पास कोई नेता नहीं है. अगर ये जीते तो पीएम कौन होगा? बारी-बारी से ये लोग पीएम बानएंगे. केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि एक ओर, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस है, जिन्होंने कार सेवकों पर गोलियां चलवाई. दूसरी ओर, राम मंदिर बनवाने वाले मोदी जी हैं. आज ये दोनों के बीच का चुनाव है और आपको तय करना है.

उन्होंने आगे कहा कि सपा के शासन में हर जिले में एक गुंडा था, लेकिन अब दिखाई पड़ता है क्या? हमारे योगी जी ने गुंडों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम किया. अब यूपी में एक जिला, एक गुंडा की जगह यूपी की विकास के लिए वन डिस्ट्रिक्ट और वन प्रोडक्ट योगी जी लाए हैं.

अमित शाह ने कहा कि इस चुनाव में एक ओर 12 लाख करोड़ के घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार करने वाले ये घमंडिया गठबंधन है. वहीं, दूसरी ओर 23 साल तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहने के बावजूद जिनपर 25 पैसे का भी आरोप नहीं है, ऐसे हमारे नेता नरेन्द्र मोदी जी हैं. उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर दिया. ये राहुल बाबा उस समय भी कहते थे कि जम्मू-कश्मीर से 370 मत हटाओ, वहां खून की नदियां बह जाएंगी. अरे राहुल बाबा, ये भाजपा की सरकार है... खून की नदियां तो छोड़ो, किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं है. मोदी जी ने हमेशा के लिए जम्मू-कश्मीर को भारत से जोड़ने और देश को सुरक्षित करने का काम किया.