अग्निवीर भर्ती रैली: वाराणसी में आज से अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, 21 अगस्त तक चलेगी प्रक्रिया, 1500 प्रतिभागी प्रतिदिन देगें फिजिकल एग्जाम...

देश की सेवा के लिए युवाओं में जोश का माहौल है, इसका प्रमाण एक बार फिर वाराणसी में आज से शुरू अग्निवीर भर्ती रैली में देखने को मिल रहा है.

अग्निवीर भर्ती रैली: वाराणसी में आज से अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, 21 अगस्त तक चलेगी प्रक्रिया, 1500 प्रतिभागी प्रतिदिन देगें फिजिकल एग्जाम...

वाराणसी/भदैनी मिरर।। देश की सेवा के लिए युवाओं में जोश का माहौल है, इसका प्रमाण एक बार फिर वाराणसी में आज से शुरू अग्निवीर भर्ती रैली में देखने को मिल रहा है. जो 21 अगस्त तक चलेगा. रैली में 1500 से अधिक युवक प्रतिदिन फिजिकल टेस्ट में भाग लेंगे, जिसके माध्यम से उनका चयन भारतीय सेना में होगा. आज बुलाए गए 1091 प्रतिभागियों में से 847 ने दौड़ में भाग लिया. जिसमें केवल 141 प्रतिभागी रेस में पास हुए. 5 अगस्त को अग्निवीर  ट्रेड्समैन एवं जनरल ड्यूटी के लिए भर्ती प्रक्रिया होगी.

सेना अधिकारियों के अनुसार 

सेना अधिकारियों के अनुसार यह भर्ती रैली अग्निवीर जीडी, क्लर्क/एसकेटी और अग्निवीर टेक्निकल के रिक्त पदों के लिए है. इसमें वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, गाजीपुर, संत रविदास नगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और जौनपुर के अभ्यर्थियों के लिए है. अधिकारियों ने बताया कि सीईई में 11,514 अभ्यर्थियों को शार्ट लिस्ट किया गया है.

रणबांकुरे स्टेडियम की जा रही आयोजित

भर्ती रैली वाराणसी के रणबांकुरे स्टेडियम में आयोजित की जा रही है. सेना भर्ती कार्यालय द्वारा आयोजित रैली में सभी 12 जिलों से प्रतिभागी पहुंच रहे हैं. प्रतिभागियों में देश सेवा का जज्बा देखने को मिल रहा है.

कड़ी सुरक्षा के बीच चलेगी भर्ती 

भर्ती रैली को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. कैंट रेलवे स्टेशन से लेकर इमलिया घाट तक पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके अलावा, यातायात व्यवस्था को भी सुचारू रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

1500 प्रतिभागी देंगे प्रतिदिन फिजिकल टेस्ट

इस भर्ती रैली में प्रतिदिन लगभग 1500 प्रतिभागी फिजिकल टेस्ट देंगे. इसमें प्रतिभागियों की शारीरिक क्षमता, धैर्य और सहनशक्ति का परीक्षण किया जाएगा. जो प्रतिभागी इस टेस्ट में सफल होंगे, उन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए चुना जाएगा.

इन तिथियों पर होगी भर्ती 

-4 अगस्त को सभी 12 जिलों के अभ्यर्थियों की अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर आफिस असिस्टेंट की भर्ती होगी.

-5 अगस्त को अग्निवीर 8वीं और 10वीं पास ट्रेडमैन की भर्ती होगी. सभी 12 जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसी दिन अग्निवीर जीडी की भर्ती होगी, जिसमें चंदौली की सभी तहसीलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे.

-6 अगस्त को अग्निवीर जीडी में वाराणसी, मऊ और सोनभद्र के सभी तहसीलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे.

-7 अगस्त को अग्निवीर जीडी के लिए गाजीपुर जिले के जखनियां तहसील को छोड़कर शेष 6 तहसीलों के अभ्यर्थियों शामिल होंगे. 

-8 अगस्त अग्निवीर जीडी के लिए गाजीपुर जिले के जखनियां तहसील और गोरखपुर जिले के सभी तहसीलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे.

-9 अगस्त को बलिया जिले की सिकंदरपुर तहसील को छोड़कर शेष पांच तहसीलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे.

-10 अगस्त को बलिया जिले की सिंकदरपुर तहसील और देवरिया व मिर्जापुर जिले के सभी तहसीलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे.

-11 अगस्त को आजमगढ़ और भदोही जिले के सभी तहसीलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे.

-12 अगस्त को जौनपुर जिले की सभी तहसीलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे. 

-13 से 21 अगस्त तक दस्तावेजों को जमा करने के लिए समय आरक्षित किया गया है. 

भर्ती के दौरान या उससे पहले संबंधित उम्मीदवार को किसी भी समस्या को लेकर हेल्पलाइन नंबर पर रीजन के मऊ, बलिया, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, गाजीपुर, संत रविदास नगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर और वाराणसी के युवाओं के लिए सेना भर्ती कार्यालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, 0542-2506655, 7518900198 पर संपर्क करने पर अभ्यर्थियों की समस्याओं का समाधान होगा.