काशी से देवघर का सफर अब सिर्फ 7 घंटे में, PM Modi ने हरी झंडी दिखाकर वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किया शुभारंभ
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया. यह ट्रेन 16 सितंबर से नियमित रूप से चलेगी. इस नई सेवा से काशीवासियों को बाबा बैद्यनाथ धाम जाने में अब केवल 7 घंटे 20 मिनट का समय लगेगा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी से बाबा बैद्यनाथ धाम (देवघर) की यात्रा अब और भी सुविधाजनक हो जाएगी. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया. यह ट्रेन 16 सितंबर से नियमित रूप से चलेगी. इस नई सेवा से काशीवासियों को बाबा बैद्यनाथ धाम जाने में अब केवल 7 घंटे 20 मिनट का समय लगेगा.
डीआरएम एसएम शर्मा ने जानकारी दी कि ट्रेन का उद्घाटन हो चुका है और 16 सितंबर से यह सेवा नियमित हो जाएगी. यात्रियों के लिए बुकिंग भी प्रारंभ हो गई है, और वाराणसी कैंट स्टेशन पर इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। ट्रेन के पूरे रैक को खूबसूरती से फूलों से सजाया गया है.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, वाराणसी से देवघर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6:20 बजे वाराणसी कैंट से रवाना होगी और 6:50 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) पहुंचेगी, जहां 20 मिनट का ठहराव होगा. इसके बाद ट्रेन 7:15 बजे सासाराम, 9:25 बजे गया, 10:05 बजे नेवादा, 10:53 बजे किउल, 1:15 बजे जसीडीह और 1:40 बजे देवघर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन दोपहर 3:15 बजे देवघर से चलकर रात 10:30 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी.
बुकिंग हुई शुरू
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों के लिए अप गाड़ी संख्या 22500 और डाउन गाड़ी संख्या 22449 में बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिससे लोग अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं.