पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में हो गया खेला! लेखाधिकारी ने गबन किए करोड़ों रुपए, एफआईआर दर्ज होते ही आरोपी की तलाश तेज...

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम भिखारीपुर में तैनात पूर्वांचल डिस्कॉम के एक लेखाकार केसवेंद्र द्विवेदी ने विभाग में बड़ा घोटाला कर दिया है.

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में हो गया खेला! लेखाधिकारी ने गबन किए करोड़ों रुपए, एफआईआर दर्ज होते ही आरोपी की तलाश तेज...

वाराणसी,भदैनी मिरर। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम भिखारीपुर में तैनात पूर्वांचल डिस्कॉम के एक लेखाकार केसवेंद्र द्विवेदी ने विभाग में बड़ा घोटाला कर दिया है. लेखाकार के इतने बड़े घोटाले से पूरे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. पूरे दिन इस विषय पर विभाग में चर्चा बना हुआ था. आरोपी लेखाकार पूरे विभाग में सीधा और सज्जन बनता था. उसके खिलाफ ऐसा मामला उजागर होने पर लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा था.

हैदराबाद की एनसीसी नामक फॉर्म की ओर से बिजली संबंधित काम कराया गया था. इस दौरान लेखाकार  फॉर्म की बैंक खाता की जगह अपनी बचत खाते का नंबर और आईएफएससी कोड डालकर पैसा ₹6 करोड रुपए अपने खाते में ले लिया. इस मामले में लेखा अधिकारी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम अजीत कुमार जायसवाल की शिकायत पर आरोपी केशवेंद्र द्विवेदी के खिलाफ चितईपुर थाना में आईपीसी की धारा 420 467 468 471, 406 दर्ज किया गया. विभाग ने मामला उजागर होते ही आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया है.

इस मामले में चितईपुर थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के लेखाधिकारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पैसे के लेनदेन का सारा डॉक्यूमेंटकी जांच की जाएगी. मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी अपना मोबाइल बंद कर दिया. मूल रूप से प्रयागराज जिले के खुल्दाबाद का रहने वाला है.