राज्यपाल से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ, जल्द ही यूपी में मंत्रीमंडल का होगा विस्तार...

यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर खूब अटकलें लगाई जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्यपाल आनंदी बेन से मुलाकात किया. यूपी में एक दो दिन में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. सीएम ने राज्यपाल को रोम रोम में राम की पुस्तक भेट स्वरूप में दिया.

राज्यपाल से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ, जल्द ही यूपी में मंत्रीमंडल का होगा विस्तार...

लखनऊ, भदैनी मिरर। यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर खूब अटकलें लगाई जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्यपाल आनंदी बेन से मुलाकात किया. यूपी में एक दो दिन में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. सीएम ने राज्यपाल को रोम रोम में राम की पुस्तक भेट स्वरूप में दिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की. दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. उसके बाद यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई. भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में सहयोगी दलों में सीट शेयरिंग तय होने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की आशा लगाई जा रही हैं. भाजपा यूपी में सहयोगी दलों ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा को एक सीट, अपना दल को दो सीट, निषाद पार्टी को एक सीट और रालोद को दो सीट कुल छह सीटें देने पर सहमत जताई जा रही हैं. संभावित मंत्रिमंडल विस्तार में ओमप्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान को मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं, एनडीए में शामिल आरएलडी से भी मंत्री बनाए जाने की बात सुर्खियों में हैं.

पार्टी सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले शुक्रवार या शनिवार को सौ से अधिक उम्मीदवारों की सूची और 10 मार्च तक करीब 250 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए जाएंगे. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पूर्व प्रधानमंत्री निवास पर पार्टी के शीर्ष नेताओं की करीब छह घंटे तक चली बैठक में 21 राज्यों की 300 सीटों पर उम्मीदवारो का पैनल तैयार कर लिया गया है. इस बैठक में पंजाब, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में गठबंधन पर बातचीत तय होने तक उम्मीदवार घोषित नहीं करने का फैसला किया गया है.