IMD ने यूपी के 24 जिलों में किया भारी बारिश का अलर्ट, बताया आगे कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में मानसून एक्टिव है. बारिश होने के कारण प्रदेश का मौसम बिल्कुल बदल गया है. मौसम विभाग के द्वारा यूपी के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Weather update : उत्तर प्रदेश में मानसून एक्टिव है. बारिश होने के कारण प्रदेश का मौसम बिल्कुल बदल गया है. मौसम विभाग के द्वारा यूपी के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
आज यहां होगी बारिश
आईएमडी ने बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी और सीतापुर समेत कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. 17 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है.
18 और 19 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश हो सकती है. 20 और 21 अगस्त को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.