पेपर व्यापारी के घर 40.85 लाख की चोरी: वाराणसी में छिपा था चोर, UP-STF और पश्चिम बंगाल पुलिस ने दबोचा...

यूपी एसटीएफ की वाराणसी यूनिट और पश्चिम बंगाल की पुलिस ने जनपद उत्तर दीनाजपुर (पश्चिम बंगाल) थाना रायगंज में पेपर के थोक व्यापारी के घर चोरी करके वाराणसी के चितईपुर नेवादा (सुंदरपुर) में छिपकर रह रहे चोर को ₹ 10 लाख पचास हजार नगद रुपए के साथ गिरफ्तार किया है.

पेपर व्यापारी के घर 40.85 लाख की चोरी: वाराणसी में छिपा था चोर, UP-STF और पश्चिम बंगाल पुलिस ने दबोचा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। यूपी एसटीएफ की वाराणसी यूनिट और पश्चिम बंगाल की पुलिस ने जनपद उत्तर दीनाजपुर (पश्चिम बंगाल) थाना रायगंज में पेपर के थोक व्यापारी के घर चोरी करके वाराणसी के चितईपुर नेवादा (सुंदरपुर) में छिपकर रह रहे चोर को ₹ 10 लाख पचास हजार नगद रुपए के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर शक्तिनगर रायगंज (पश्चिम बंगाल) का रहने वाला अर्जुन पासवान है.

गए थे पत्नी का इलाज करवाने

नेताजी पल्ली (रायगंज) निवासी पेपर के थोक व्यापारी सुभाशीष कुण्डू 20 अप्रैल 2024 को अपनी पत्नी का ईलाज कराने बैंगलूरू गए थे. 18 मई 2024 को वापस आए तो उनको पता चला कि उनके घर में चोरी हो गयी है. सुभाशीष कुण्डू ने 20 मई 2024 को घर पर ₹ 5 लाख 85हजार नगद, ₹ 25 लाख मूल्य के सोने के जेवरात व रूपये ₹ 10 लाख मूल्य के कांसा धातु के बर्तन के चोरी होने के सम्बन्ध में थाना रायगंज जनपद उत्तर दीनाजपुर पश्चिम बंगाल में मुकदमा लिखवाया. चोरी की बड़ी घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था. घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद अर्जुन पासवान का नाम प्रकाश में आया. सर्विलांस के माध्यम से पश्चिम बंगाल पुलिस को वाराणसी में लुकछिप कर रहने की सूचना मिली.

UP-STF से किया संपर्क

 पश्चिम बंगाल पुलिस ने यूपी एसटीएफ से संपर्क कर अर्जुन के गिरफ्तारी और माल बरामदगी का अनुरोध किया. जिसके बाद फील्ड इकाई वाराणसी से टीम गठित की गई.  25 मई 2024 को एसटीएफ निरीक्षक अनिल कुमार सिंह की अगुवाई में थाना रायगंज (पश्चिम बंगाल) पुलिस एवं दरोगा आदित्य सिंह चौकी प्रभारी सुन्दरपुर थाना चितईपुर, जनपद वाराणसी की टीम ने अपनी बहन के घर छिपकर रह रहे शातिर चोर अर्जुन पासवान को बाहर घूमने जैसे ही नेवादा पहुंचा एसटीएफ टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से 10 लाख 50 हजार नगद बरामदगी हुई.

कूड़ा उठाने का करता था काम

अरेस्ट हुए चोर अर्जुन पासवान ने एसटीएफ के पूछताछ में बताया कि वह रायगंज पश्चिम बंगाल में कूडा उठाने का काम करता था और इस दौरान गलत संगत में आकर नशा करने लगा. कूड़ा उठाने के दौरान ही काफी दिनों से बंद पडे़ घरों को चोरी के लिये चिन्हित करता है और सुनसान समय देखकर उसमें चोरी करता है. यह पूर्व में भी कई चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है. कूडा उठाने के दौरान ही उसने सुभाशीष कुण्डू के घर में काफी समय से ताला बन्द होना देखकर उसमें चोरी करने की योजना बनाई. चूंकि घर के लोग बाहर गये हुए थे इस लिए मौका देखकर वह घर में कूद कर दाखिल हो गया और आलमारी का ताला तोडकर नगदी, जेवरात व बर्तन चोरी कर फरार हो गया. घर से चोरी किये गये सामान को रायगंज के स्थानीय बाजार में ही बेच दिया और सामान बेचने से मिले पैसे और चोरी के दौरान मिले पैसे को लेकर नेवादा (सुन्दरपुर) वाराणसी में अपनी बहन के यहां छिपकर रहने लगा.