शादीशुदा युवक ने शादी का झांसा देकर किशोरी से किया रेप, प्रेग्नेंट होने पर 6 बार कराया गर्भपात, आरोपी हिरासत में...

शादी का झांसा देकर 4 बच्चे के बाप ने किशोरी संग शारीरिक संबंध बनाता रहा. इस दौरान किशोरी प्रेग्नेंट हुई तो युवक ने छह बार एबॉर्शन कराया. आदमपुर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को हिरासत में लिया है.

शादीशुदा युवक ने शादी का झांसा देकर किशोरी से किया रेप, प्रेग्नेंट होने पर 6 बार कराया गर्भपात, आरोपी हिरासत में...

वाराणसी,भदैनी मिरर। शादीशुदा युवक ने शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म किया. इस दौरान किशोरी जब प्रेग्नेंट हुई तो उसका छह बार एबॉर्शन (गर्भपात) करवाया. किशोरी को जब युवक के शादीशुदा होने की बात पता चली तो उसने दूरी बनानी शुरू कर दी. युवक उसके बाद किशोरी को प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर बदनाम करने की धमकी देने लगा. इसी बीच किशोरी की शादी तय हो गई, यह बात पता चलते ही युवक उस परिवार में जाकर अपने और किशोरी के रिश्ते की बात बता दी. आजिज आकर किशोरी की तहरीर पर पुलिस ने आदमपुर थाने में खालिसपुर निवासी प्रमोद कुमार के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है.

कुछ दिन पहले पता चला प्रमोद चार बच्चों का पिता है

कज्जाकपुरा कोनिया क्षेत्र की रहने वाली किशोरी के अनुसार प्रमोद से उसकी जनपहचान पांच वर्ष पहले हुई थी. प्रमोद उसके घर पास में काम करने आता था. इसी दौरान दोनों के बीच बातचीत शुरु हुई तो प्रमोद ने किशोरी से शादी करने की बात कही. 

किशोरी का आरोप है की प्रमोद शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार रेप किया. इसके चलते वह 6 बार प्रेग्नेंट हुई और हर बार प्रमोद ने उसका एबॉर्शन कराया. कुछ दिन पहले उसे पता लगा कि प्रमोद शादीशुदा है और उसके 4 बच्चे हैं. इस पर वह उससे दूरी बनाने लगी. इधर उसके घर वाले भी उसकी शादी तय कर रहे थे. दूरी बनाते देख प्रमोद ने उसे धमकी दी कि वह उसकी फोटो और वीडियो को वायरल कर देगा. कहीं शादी भी नहीं होने देगा. किशोरी ने पुलिस को बताया कि जिस घर में उसकी शादी की बात चल रही थी वहां जाकर प्रमोद ने उसके और अपने संबंध के बारे में बता दिया. इस पर उसकी शादी टूट गई. जब उसे कोई रास्ता नहीं सूझा तो वह आदमपुर थाने पहुंची और कार्रवाई की गुहार लगाई.

इस संबंध में आदमपुर थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. किशोरी को मेडिकल मुआयने के लिए भेजा गया है. दर्ज मुकदमे के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.