वाराणसी में मनोज तिवारी ने की तल्ख टिप्पणी बोले राहुल गांधी को आखिर क्यों होती है तकलीफ...

अपने भोजपुरी स्टाइल में मनोज तिवारी ने कहा कि "11 दौर के मीटिंग हो गइल बा, बारहवीं बैठक के इंतजार बा।" जब उ लोग कुछ बतउते नइखे की दिक्कत का बा, त समाधान कइसे निकली। हालांकि उन्होंने पेट्रोल-डीजल के दामों की वृद्धि पर बसपा सुप्रीमों मायावती के ट्वीट सवाल पर बड़ी ही चालाकी से यह कहते हुए आगे बढ़ गए कि उनके सांसद ने अमित शाह की तारीफ भी की है।

वाराणसी में मनोज तिवारी ने की तल्ख टिप्पणी बोले राहुल गांधी को आखिर क्यों होती है तकलीफ...

पेट्रोल-डीजल के दामों की वृद्धि का सवाल चतुराई से टाला, किसानों के मुद्दे पर बोले....

वाराणसी, भदैनी मिरर। विवादित नए कृषि कानून को लेकर पिछले लंबे समय से चल रहे किसानों के आंदोलन और महापंचायत में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के शामिल होने की खबर पर काशी पहुँचे दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि देश के मुखिया प्रधानमंत्री ने साफ कर दिया है कि यह कानून जरुरी नहीं है, जिसे नहीं मानना न माने वावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं है। मनोज तिवारी ने कहा कि बहुत कुछ भ्रम पर निर्धारित होता है, और हम सब चिंतित है, इस मुद्दे पर विपक्ष को भ्रम नहीं फैलाना चाहिए। अपने भोजपुरी स्टाइल में मनोज तिवारी ने कहा कि "11 दौर के मीटिंग हो गइल बा, बारहवीं बैठक के इंतजार बा।" जब उ लोग कुछ बतउते नइखे की दिक्कत का बा, त समाधान कइसे निकली। हालांकि उन्होंने पेट्रोल-डीजल के दामों की वृद्धि पर बसपा सुप्रीमों मायावती के ट्वीट सवाल पर बड़ी ही चालाकी से यह कहते हुए आगे बढ़ गए कि उनके सांसद ने अमित शाह की तारीफ भी की है।


भारत-चीन के बीच चल रहे खींचतान पर राहुल गांधी द्वारा मोदी सरकार पर साधे गए निशाने पर मनोज तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि हमारी सीमा से चीन के सैनिक पीछे हटे, बाबजूद इसके राहुल गांधी को तकलीफ है तो जाहिर है ऐसे लोग चीन के एजेंट है। बताते चले कि मनोज तिवारी अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद वाराणसी द्वारा आयोजित विप्र धर्म संसद में शामिल होने शिवपुर वाराणसी पहुंचे थे। बतौर मुख्य अतिथि मनोज तिवारी ने कहा कि धर्म संसद का मतलब अधर्म को खत्म करना है। जहां भी अधर्म होगा धर्म संसद उसके निदान की प्रक्रिया शुरु करेगी। देश के हर धर्म को, हर जाति को निज देश का अभिमान होना चाहिए। हमारी मजबूती संगठित रहने से है।