गोली चलने से युवक घायल, संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र ने मौजूदा छात्र पर लगाया गम्भीर आरोप...
Youth injured due to firing, former student of Sanskrit University made serious allegations against current student. वाराणसी के संस्कृत विश्वविद्यालय में गोली चलने से युवक घायल हो गया है।
वाराणसी, भदैनी मिरर। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में गुरुवार को फायरिंग हो गई, जिसमें पूर्व छात्र गोली लगने से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने पहले उसे कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल ले गई, जहां से उसे काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।
दौड़ाकर मारी गई गोली
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और चंदौली निवासी विजय नारायण पांडेय (25) ने बताया कि उसे पुरानी रंजिश में संस्कृत यूनिवर्सिटी के एक मौजूदा छात्र ने दौड़ा कर गोली मारी है। पुलिस को उसने बताया कि उसे गंगानाथ झा हॉस्टल के रूम नंबर 13 में रहने वाले मिथिलेश ने बुलाया था। बातचीत के दौरान ही कहासुनी हुई तो मिथिलेश ने उसे गोली मार दी जो उसकी कमर के नीचे बायीं तरफ की जांघ में लगी है। इसके बाद मिथिलेश हॉस्टल से भाग गया और उसे अन्य छात्र व पुलिस हॉस्पिटल लेकर आए।
वहीं, वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस घटना को छात्र राजनीति की वर्चस्व की लड़ाई और पुरानी रंजिश से जुड़ा विवाद मान कर जांच कर रही है। पुलिस यह भी पड़ताल कर रही है कि कहीं विजय नारायण खुद के अवैध असलहे से ही चली गोली से तो घायल नहीं हुआ है।
आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा
घटना के संबंध में डीसीपी वरुणा जोन आदित्य लांग्हे ने बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। मौके से एक पिस्टल भी बरामद हुई है। घायल युवक का उपचार बीएचयू के विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में हो रहा है। मिथिलेश की तलाश कराई जा रही है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोषी जो भी होगा वह बच नहीं पाएगा।