श्रावण माह की तैयारी: पुलिस कमिश्नर का आदेश श्रद्धालुओं से पुलिसकर्मी करें कुशल व्यवहार, चप्पे-चप्पे पर एलआईयू रखें नजर...
वाराणसी, भदैनी मिरर। यूपी अनलॉक होने के बाद आगामी श्रावण माह में कानून-व्यवस्था को बनाएं रखने के साथ ही सकुशल मेले को सम्पन्न कराने की चुनौती को लेकर खुद पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश गम्भीर है। उन्होंने शनिवार को सभी राज्यपत्रित अधिकारियों और सहायक पुलिस आयुक्त अभिसूचना (एलआईयू) संग बैठक की।
बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त सुरक्षा अजय कुमार सिंह ने सावन माह में होने वाली भीड़ लगने वाले पुलिस बल की आवश्यकता यातायात व्यवस्था और वर्तमान तैयारी के संबंध में पुलिस कमिश्नर को बताया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने कहा सुरक्षा व्यवस्थाओं को और भी सुदृण बनाए रखने के साथ ही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद की सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारियों द्वारा बुजुर्ग महिलाओं, श्रद्धालुओं के साथ कुशल व्यवहार करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिसकर्मियों का एक व्यवहारिक प्रशिक्षण भी कराया जाएगा।
पुलिस कमिश्नर ने अलग से सहायक पुलिस आयुक्त अभिसूचना सुरेश प्रताप त्रिपाठी की टीम के साथ बैठक की। इस बैठक में अभिसूचना इकाई के इंस्पेक्टर और दरोगाओं की तैयारियों के संबंध में और आगामी त्यौहार के दृष्टिगत संवेदनशील क्षेत्रों, पूर्व में घटित घटनाओं को देखते हुए और भी अधिक सतर्क रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि आपकी नजर हर चप्पे-चप्पे पर होनी चाहिए, आप सूचनाओं को एकत्र कर उच्चाधिकारियों को बताये।