BHU के नए VC बने पद्मश्री प्रो. सुधीर के. जैन, शिक्षा मंत्रालय का मिला पत्र, जाने नए कुलपति के बारे में...

पद्मश्री प्रो. सुधीर के जैन का गुजरात कनेक्शन होने से नाम कुलपति के लिए पहले से ही तेजी से चर्चा में रहा। 7-8 अक्टूबर को साक्षात्कार हुआ, 9 व 10 अवकाश था, आज 14 नवंबर को विश्वविद्यालय को नए कुलपति के सम्बंध में पत्र प्राप्त हो गया।

BHU के नए VC बने पद्मश्री प्रो. सुधीर के. जैन, शिक्षा मंत्रालय का मिला पत्र, जाने नए कुलपति के बारे में...
BHU के नए कुलपति बने आईआईटी गांधीनगर के डायरेक्टर प्रो. सुधीर कुमार जैन।

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के नए कुलपति (VC) के नाम पर लगाए जा रहे कयास पर पूर्णतः विराम लग गया है। रविवार को बीएचयू के कुलसचिव कार्यालय में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आईआईटी गांधीनगर के निदेशक प्रो. सुधीर के. जैन को कुलपति नियुक्त करने संबंधी पत्र मिल गया है। बता दें, पिछले कुछ दिन से सोशल मीडिया पर प्रो. जैन के कुलपति बनने की खबरें तेजी से प्रसारित हो रही थी, हालांकि इसकी पुष्टि रविवार को जनसंपर्क अधिकारी (PRO) डॉ. राजेश सिंह ने की।

IIT गांधीनगर के 3 बार रह चुके है डायरेक्ट

पद्मश्री प्रो. सुधीर जैन आइआइटी- गांधीनगर और आइआइटी-कानपुर के सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर रह चुके हैं। प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन आइआइटी-कानपुर में भी सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर रह चुके हैं। वह आईआईटी-गांधीनगर में तीन बार  डायरेक्टर रह चुके हैं। प्रोफेसर जैन IIT-रूड़की के अलुमुनाई हैं। वहीं वहां पर उन्हें चांसलर गोल्ड मेडल से भी नवाजा जा चुका है। बता दें कि IIT-BHU के निदेशक भी IIT-रूड़की के अलुमुनाई हैं। सूत्रों के अनुसार प्रोफेसर जैन काफी तेज तर्रार और बड़े फैसले लेने वाले वैज्ञानिक माने जाते हैं। वहीं एक कुशल प्रशासक के तौर पर भी वह जाने जाते हैं।

BHU में दूसरे पद्म अवार्डी कुलपति
यह दूसरा मौका है जब कोई पद्म पुरस्कार सम्मानित वैज्ञानिक बीएचयू का कुलपति बना है। इससे पहले डाक्‍टर लालजी सिंह को बनाया गया था। वह भूकंपीय अध्ययन के विशेषज्ञ माने जाते हैं। वहीं एक बड़े वैज्ञानिक के रूप में देश भर में उनकी ख्याति है।