काशी में अभिनेत्री भाग्यश्री ने किया मस्ती बोलीं मेरा बस चले तो आज स्कूल में एडमिशन ले लूं, काशी में हुआ काफी बदलाव...
प्रतिभाओं को छुपाया नहीं जा सकता, उन्हें निखारने से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है। उक्त बातें भारतीय सिनेमा जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री भाग्यश्री ने संत अतुलानंद रेजिडेंशियल अकैडमी के तत्वाधान में आयोजित सारा कम्युनिटी कार्निवल कार्यक्रम के दौरान कही।
वाराणसी, भदैनी मिरर। सच में बच्चों संग मस्ती करके मैं अपने बचपन में चली गई, मेरे अधिकार में होता तो मैं फिर यही एडमिशन लेकर स्टूडेंट बन जाती। प्रतिभाओं को छुपाया नहीं जा सकता, उन्हें निखारने से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है। उक्त बातें भारतीय सिनेमा जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री भाग्यश्री ने संत अतुलानंद रेजिडेंशियल अकैडमी के तत्वाधान में आयोजित सारा कम्युनिटी कार्निवल कार्यक्रम के दौरान कही।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन अभिनेत्री भाग्यश्री और फ़िल्म निर्माता उनके पति हिमालया दशानी ने शांति के प्रतीक कबूतरों और गुब्बारे उड़ा कर किया। मुख्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्रबंध निदेशका डॉ. दिव्या सिंह व श्री विशाल सिंह ने क्राउन पहनाकर व माल्यार्पण करके किया। इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
काफी बदल गई काशी
मीडिया से बातचीत करते हुए भाग्यश्री ने कहा कि वह काशी काफी पहले आई थीं और उस वक्त से लेकर अभी तक में काशी में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पहले की तुलना में काशी ज्यादा साफ और सुंदर दिख रहा है। यहां का वातावरण ही अलग है जो महसूस कराता है कि यह देवों की नगरी है।
भाग्यश्री ने बताया कि काशी में आते ही वातावरण में एक सुकून सा मिलने लगता है। भाग्यश्री ने नौका विहार भी किया और बताया कि गंगा की गोद में दूर से सभी घाटों को देखने पर एक अलग ही अनुभव होता है और लगता है कि सच में काशी के कण कण में भगवान बसते हैं।