UP का विधानसभा पूरे देश के लिए बनेगा रोल मॉडल : सतीश महाना

UP assembly will be a role model for the whole country Satish MahanaUP का विधानसभा पूरे देश के लिए बनेगा रोल मॉडल : सतीश महाना

UP का विधानसभा पूरे देश के लिए बनेगा रोल मॉडल : सतीश महाना

वाराणसी,भदैनी मिरर। यूपी का विधानसभा पूरे देश के लिए एक रोल मॉडल बन रहा है। इसे और भव्य व पारदर्शी बनाने के लिए विधानसभा और पूरी विधायिका की व्यवस्था जानने के लिए आमजन को आमंत्रित किया जाएगा। यह केवल विधानसभा के सत्र चलने के दौरान ही नहीं बल्कि सभी समय पर एक टूर कराने की व्यवस्था शुरू कराने का विचार चल रहा है। जिसमें समूह या व्यक्तिगत आवेदन लिया जाएगा और पूरी व्यवस्था जानने के लिए एक अलग से सेटअप तैयार किया जाएगा । ऐसा करने वाला उत्तर प्रदेश पूरे देश में पहला राज्य होगा। उक्त जानकारी बुधवार को वाराणसी आए यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान दी। 

वाराणसी पहुंचने के बाद सबसे पहले सतीश महाना बड़ालालपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ट्रेड फैसिलिटी सेंटर का भ्रमण किया। यहां उन्हें जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष को टीएफसी की सभी सुविधाओं से अवगत कराया।

इसके बाद सतीश महाना ने सिगरा स्थित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष का भी अवलोकन किया। ततपश्चात सिगरा स्थित रघुनाथ नगर कॉलोनी में रोहित कपूर के घर पिता के निधन पर शोक संवेदना जताने पहुंचे। करीब 20 मिनट तक रहने के बाद वह सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए। उनके साथ विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे भी मौजूद रहे। देर शाम काशी विश्वनाथ धाम में सपरिवार दर्शन करने के बाद वह लखनऊ लौट गए।