क्रींकुंड कीनाराम स्थल का स्थापना दिवस कल, आभासी माध्यम से होंगे दर्शन-पूजन...
Tomorrow the foundation day of Krinkund Keenaram site will be done through virtual medium for darshan worshipक्रींकुंड कीनाराम स्थल का स्थापना दिवस कल, आभासी माध्यम से होंगे दर्शन-पूजन...
वाराणसी,भदैनी मिरर। अघोरपीठ अघोर शोध एवं सेवा संस्थान (क्रीं-कुंड, कीनाराम स्थल) का स्थापना दिवस, ब्रह्मलीन बाबा राजेश्वर राम जी का महानिर्वाण दिवस और पीठाधीश्वर अघोराचार्य महाराज सिद्धार्थ गौतम राम का अभिषेक दिवस 10 फरवरी को आभासी माध्यम से मनाया जाएगा। बाबा सिद्धार्थ गौतम राम ने भक्तों से घर पर ही रह कर दर्शन पूजन की अपील की है। यह जानकारी क्रींकुण्ड कीनाराम स्थल के मीडिया प्रभारी संजय सिंह ने दी है।
यह दूसरी बार है जब भक्त बाबा कीनाराम जी के तपोस्थली का दर्शन पूजन और वंदन केवल आवासीय माध्यम से ही कर पाएंगे। ब्रह्मलीन राजेश्वर राम जी (बुढ़ऊ बाबा) का महानिर्वाण दिवस और पीठाधीश्वर अघोराचार्य सिद्धार्थ गौतम राम का अभिषेक दिवस और संस्थान का स्थापना दिवस के अवसर पर अघोरपीठ क्रीम कुंड कीनाराम स्थल पर सैकड़ों वर्षो से प्रज्ज्वलित धुनि के दर्शन करने देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं।