DM के तेवर तल्ख: चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजकर जंसा प्रकरण में SST टीम को करवाया गिरफ्तार, बोले-  निर्देशों का उल्लंघन करने वाले बख्शे नहीं जायेगें...

DM s attitude SST team arrested in Jansa case by sending report to Election CommissionDM के तेवर तल्ख: चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजकर जंसा प्रकरण में SST टीम को करवाया गिरफ्तार, बोले-  निर्देशों का उल्लंघन करने वाले बख्शे नहीं जायेगें...

DM के तेवर तल्ख: चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजकर जंसा प्रकरण में SST टीम को करवाया गिरफ्तार, बोले-  निर्देशों का उल्लंघन करने वाले बख्शे नहीं जायेगें...

वाराणसी,भदैनी मिरर। जनपद के सीमाओं पर आचार संहिता के निर्देशों का पालन कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने सेवापुरी विधानसभा की स्टैटिक सर्विलांस टीम (SST) टीम द्वारा व्यापारी वीर चौरसिया के 4.5 लाख रुपये अपने पास रख लेने के मामले में बुधवार को उनका तेवर तल्ख था। डीएम ने निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट आदेश दिया है कि चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप तटस्थ होकर चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न करायें। किसी प्रकार की लापरवाही या चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए कोई भी पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।


जांच में टीम की गलती आई प्रकाश में 

जांच के दौरान जंसा थाने के कतवारुपुर के पास सेवापुरी विधानसभा की स्टैटिक सर्विलांस टीम (SST) टीम द्वारा व्यापारी वीर चौरसिया निवासी आनन्दनगर, अहमदगंज, जनपद भदोही से 8.5 लाख रुपए नगद बरामद हुए जिसमें से पूछताछ में व्यापारी द्वारा 4.5 लाख रुपए के सम्बन्ध में कोई स्पष्ट एवं संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया। जिस पर एसएसटी टीम द्वारा 4.5 लाख रूपये इनकम टैक्स में जमा कराने हेतु कब्जे में ले लिया गया एवं व्यापारी को बताया गया कि इनकम टैक्स में उचित जवाब देकर अपना रूपया वापस करा लेना। व्यापारी द्वारा रिश्तेदारों को इसकी जानकारी रात को दी गई, कोई रसीद ना मिलने पर और थाने या इनकम टैक्स से कोई सूचना प्राप्त न होने पर उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना जन्सा पर सम्पर्क किया गया। 
थानाध्यक्ष जन्सा ने चुनाव से जुड़ी एसएसटी टीम का मामला होने के कारण तत्काल सूचना जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण को 8 फरवरी सुबह दी गई।मामले को संज्ञान में लेते हुए 8 फरवरी सुबह एडीएम सिटी और आचार संहिता प्रभारी गुलाबचंद्र व एडिशनल एसपी ग्रामीण की संयुक्त जाँच बैठाई गयी। जाँच से यह प्रकाश में आया कि एसएसटी टीम व्यापारी से जो 4.5 लाख रूपये कब्जे में लिया गया था नियमानुसार सीजर की कार्यवाही करते हुए इनकम टैक्स में जमा कराया जाना था लेकिन एसएसटी टीम द्वारा अपने पास ही रख लिया गया है। 8 फरवरी की रात में रिपोर्ट प्राप्त होने पर यह पाया गया कि एसएसटी का यह कृत्य आपराधिक प्रकृति का है।

सभी को किया गया गिरफ्तार

घटना की गम्भीरता को देखते हुए डीएम कौशलराज शर्मा ने जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आईपीसी की धारा 409 में एसएसटी टीम पर गबन हेतु पंजीकृत किया गया। इस टीम में शामिल मुकेश कुमार कुशवाहा CDPO बाल विकास विभाग, विद्यार्थी सिंह उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल जटा शंकर पांडेय, कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल अमित सिंह यादव, वीडियोग्राफर सौरभ सेठ, ड्राइवर गोरख यादव कुल 7 लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। इसके साथ ही इस स्थान पर नई एसएसटी टीम लगा दी गई है।पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा स्टैटिक टीम में नियुक्त पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित भी कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा ने एसएसटी टीम के सदस्यों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही करने की संस्तुति भारत निर्वाचन आयोग को की गई है।