PM मोदी के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को लागू रहेगा रुट डायवर्जन, डीसीपी ने जारी की एडवाइजरी...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के अंतिम दौरे पर है. पीएम के आगमन को लेकर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है

PM मोदी के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को लागू रहेगा रुट डायवर्जन, डीसीपी ने जारी की एडवाइजरी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के अंतिम दौरे पर है. पीएम के आगमन को लेकर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है. डीसीपी यातायात ने कहा है कि प्रधानमंत्री एवं अन्य वीआईपीगण के आगमन एवं प्रस्थान के अवसर पर सुगम यातायात व्यवस्था एवं आमजनमानस की सुविधा हेतु यातायात रोक एवं डायवर्जन लागू किया गया है. यह डायवर्जन कल शुक्रवार को लागू रहेगा.

प्रधानमंत्री मोदी के स्वतंत्रता भवन कार्यक्रम तथा संत रविदास मंदिर कार्यक्रम को देखते ट्रैफिक पुलिस ने आमजनमानस को असुविधा से बचने हेतु यह अपील की है है कि 23 फरवरी को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक सामनेघाट, रविदास घाट, मालवीय चौराहा, नरिया, सुंदरपुर से भिखारीपुर एवं भिखारीपुर से मण्डुवाडीह , लहरतारा के मार्ग का प्रयोग न करें. जनमानस विशेष कार्य एवं आकस्मिकता के स्थिति में अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकते हैं.

संत रविदास मंदिर जाने वाले अन्य श्रद्धालुओं जो रविदास जयन्ती कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे है वे रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन से प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक कार्यक्रम स्थल जाने के लिए भिखारीपुर से चितईपुर से अखरी एनएच 2 से रमना होते हुये डाफी टोल प्लाजा से 100 मीटर पहले दायें होकर जाये.

कारखियांव में स्थित बनास डेयरी कार्यक्रम को लेकर जनमानस की भीड़ को देखते हुये ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि 23 फरवरी को समय 8 बजे से 18 बजे तक निम्न डायवर्जन लागू रहेगें कृपया निम्न दिए गये वैकल्पिक मागों का प्रयोग कर गंतव्य तक जायें-

1. दो पहिया वाहन के अतिरिक्त किसी भी चाहन को बाबतपुर की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनो को परमपुर अण्डरपास की तरफ डायवर्ट किया जायेगा जो जन्सा कपसेठी होकर अपने गंतव्य को जा सकेगे. हरहुआ पलाई आवेर पर केवल एयरपोर्ट जाने वाले वाहन ही जा सकेगे. लखनऊ व जौनपुर जाने वाले सभी बडे / भारी वाहन रिंग रोड होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

2. लखनऊ व जौनपुर की तरफ यात्रा करने वाले वाहन पुलिस चौकी बाबतुपर से बडागाँव थाना की तरफ डायवर्ट किया जायेगा, जहाँ से बसनी, कपसेठी, मडीयाहु होते हुए लखनऊ एंव जौनपुर जायेंगे.

जनपद जौनपुर से वाराणसी आने वाले इस मार्ग का करें प्रयोग

1. भारी वाहन के लिए वाजिदपुर तिराहा से मडियाहूँ से रामपुर से भदोही से चाँदपुर से अपने गंतव्य को जायेंगे। 2. हल्के चार पहिया वाहन के लिए जौनपुर से थाना जलालपुर से थाना गद्दी से सिंधौरा होते हुये अपने गंतव्य को जायेंगे।