Covid को मात देकर अस्पताल से अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचे महंत रामेश्वरपुरी, लखनऊ में चल रहा था इलाज...

Covid को मात देकर अस्पताल से अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचे महंत रामेश्वरपुरी, लखनऊ में चल रहा था इलाज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अन्नपुर्णा मंदिर के महंत रामेश्वपुरी कोरोना को मात देकर सोमवार की देर रात लखनऊ मेदांता अस्पताल से मन्दिर पहुँचे। कोविड़ संक्रमित होने के कारण इलाज कर रहे चिकित्सकों का कहना था कि महंत जी का आत्मबल काफी मजबूत था, जिसका पूरा साथ मिला है। हालांकि चिकित्सकों ने उम्र को देखते हुए कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है, जिसके कारण अभी वह किसी से मुलाकात नहीं करेंगे।

 बताते चले कि 15 दिन पूर्व हरिद्वार कुम्भ स्नान से पहले महंत रामेश्वरपुरी कोरोना संक्रमित हुये थे, वहां से उनको दिल्ली ले गये वहाँ से फिर लखनऊ मेदांता में भर्ती कराया गया था। जहाँ शुरू का एक सप्ताह काफी मुश्किल भरा रहा डॉक्टरों की एक टीम लगातार महंत जी के देख रेख में लगी हुई थी। मन्दिर प्रबन्धक काशी मिश्रा ने बताया कि उनके स्वास्थ को लेकर डॉक्टरों से लगातार सम्पर्क बनाये हुए थे देर रात्रि दो बजे महंत जी अन्नपुर्णा मन्दिर पहुँचे। डॉक्टरों ने 14 दिन घर मे रहने का सुझाव दिया है इसलिए अभी कुछ दिन किसी से नहीं मिलेंगे।