नाव पर गुलाब की पंखुड़ियां की वर्षा कर मनाया गया बुढ़वा मंगल

नाव पर गुलाब की पंखुड़ियां की वर्षा कर मनाया गया बुढ़वा मंगल

युवा समाजसेवी अमन कबीर का मनाया गया जन्मदिन

वाराणसी। घाट वॉक विश्वविद्यालय की ओर से मंगलवार को सादगी के साथ नाव पर चंद लोगों ने मिलकर फूल की पंखुड़ियां उड़ाकर बुढ़वा मंगल मनाया। इस दौरान लोगों ने राम-कृष्ण और शिव भजनों पर ईश्वर से कोरोना के नाश की विनती की। इस दौरान पिलग्रिम्स बुक पब्लिकेशन के रामानंद ने कहा कि बुढवा मंगल केवल बनारस में ही मनाया जाता है। बुढ़वा हमेशा मंगल ही चाहते है, हम भी चाहते है कि काशीवासियों का भी मंगल हो और कोरोना दूर हो। इस दौरान कलाकार नेहा वर्मा ने नाव पर नृत्य और 'छाप तिलक सब छीनी रे.. तोसे नैना मिलाईके' गीत गाकर लोगों को विभोर किया।


लवारिशों के लिए धरती के फरिश्ता युवा समाजसेवी अमन कबीर का भी इस दौरान जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान लोगों ने फूल, माला, टोपी और अंगवस्त्रम भेंट की गई। ख्यात न्यूरोलॉजिस्ट प्रो. विजयनाथ मिश्र, रामानंद तिवारी ने अमन के यश कीर्ति को बताते हुए कहा कि यदि हर युवा अमन बन जाये तो न केवल गरीबी का नाश होगा बल्कि कोई भी व्यक्ति इलाज के आभाव में दम नहीं तोड़ेगा। इस दौरान अमन के बाइक एम्बुलेन्स की भी जमकर तारीफ हुई।

इस दौरान शैलेश तिवारी, विनय महादेव, अभिषेक गुप्ता, संदीप सैनी, जितेन्द्र कुशवाहा, अभय तिवारी और अरविंद पटेल मुख्य रुप से शामिल रहे।