कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लल्लू ने की एनडी तिवारी के परिजनों से मुलाकात, बंधाया ढांढस कहा हमने अपने परिवार का सदस्य खोया...

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लल्लू ने की एनडी तिवारी के परिजनों से मुलाकात, बंधाया ढांढस कहा हमने अपने परिवार का सदस्य खोया...

वाराणसी, भदैनी मिरर। यूपी में हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर कांग्रेस योगी सरकार को आड़े हाथों ले रही है। प्रदेश को आपराधियों का घर बता रही है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर बनारस आये। वह पिछले दिनों आपराधिक घटनाओं में मारे गए लोगों के स्वजनों से मुलाकात कर ढांढ़स बंधाया। उन्होंने कहा कि हम और हमारी पार्टी पीड़ित परिजनों के साथ है, हम हर सम्भव मदद के लिए तैयार है। 


प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कांग्रेस नेता और प्रॉपर्टी डीलर एनडी तिवारी के अखरी रोहनियां स्थित आवास पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने परिवार का सदस्य खोया है। तीन दिनों तक हमलावरों की गिरफ्तारी न होने से पुलिसिया कार्यवाई पर संशय हो रहा है, जिसको लेकर आईजी वाराणसी जोन और कमिश्नर से मुलाकात हमारे स्थानीय नेता करेंगे।


प्रदेश अध्यक्ष ने पुलिस को तीन दिन का मोहलत देते हुए कहा कि पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार करें अन्यथा कांग्रेस पार्टी का आंदोलन सड़क से सांसद तक शुरु होगा। मै स्वतः डीजीपी और मुख्यमंत्री से भी पत्राचार करूँगा और परिवार के सुरक्षा की मांग करुंगा। इस दौरान उनके साथ अजय राय, पूर्व सांसद राजेश मिश्रा,पूर्व जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा, जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल और तमाम पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।